Ciranjeevi Hanuman: पूरी तरह AI से बनी पहली फिल्म का अनाउंसमेंट, Sacred Games डायरेक्टर ने की आलोचना
Chiranjeevi Hanuman हाल ही में रांझणा की तमिल री-रिलीज में फिल्म का क्लाईमैक्स बदलने के कारण आनंद एल राय समेत इंडस्ट्री के कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी। लेकिन अब एक पूरी फिल्म ही पूरी तरह एआई जनरेटेड अनाउंस की गई है। जिसको लेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने आलोचना की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म मेकिंग में एआई का इस्तेमाल पिछले कुछ समय से बढ़ रहा है। पिछले महीने, फिल्म इंडस्ट्री ने आनंद एल राय की फिल्म रांझणा के तमिल वर्जन अंबिकापथी के एआई जनरेटेड क्लाईमैक्स पर नाराजगी जताई थी। लेकिन आज ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके बनाई गई एक पूरी फिल्म, 'चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल' अनाउंस की गई है। फिल्म मेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने इस अनाउंसमेंट पर कड़ी आलोचना की है।
प्रोडक्शन हाउस अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने आज अपनी पहली फुल मेड-इन-एआई फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल की कहानी को अपनी तरह के पले 'मेड-इन-एआई', 'मेड-इन-इंडिया' अवतार में सिनेमाघरों में लाने पर गर्व और सम्मान महसूस कर रहे हैं। अपनी संस्कृति, विरासत और इतिहास के लिए गहरी श्रद्धा के साथ, हम इस फिल्म को हनुमान जयंती 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार हैं'।
यह भी पढ़ें- Raanjhanaa: आनंद एल राय और धनुष लेगें लीगल एक्शन!, AI से बदला गया फिल्म का क्लाइमैक्स
विक्रमादित्य मोटवानी ने की आलोचना
फिल्म मेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में पोस्ट को री शेयर किया और लिखा, 'और इसलिए यह शुरू हुआ... जब यह 'मेड इन एआई' है तो किसे राइटर्स और डायरेक्टर की जरूरत है'। इससे पहले भी, विक्रमादित्य मोटवानी ने बताया था कि वे फिल्मों में एआई के बहुत ज्यादा इस्तेमाल को नापसंद करते हैं'।
उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था, 'मैं एआई को एक खतरा मानता हूं। खतरा इसका इस्तेमाल करने वाले क्रिएटर्स से नहीं है। खतरा उन लोगों से है जो अपने लिए ज्यादा पैसे बचाने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं। खतरा वहीं से आता है'।
रांझणा में एआई के इस्तेमाल का हुआ था विरोध
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और धनुष स्टारर फिल्म रांझणा को प्रोडक्शन हाउस इरोस एंटरटेनमेंट द्वारा तमिल में 1 अगस्त, 2025 को एआई का उपयोग करके बनाए गए क्लाइमैक्स के साथ री-रिलीज किया गया था। आनंद एल राय और धनुष, दोनों ने इस कदम की सार्वजनिक रूप से आलोचना की। क्योंकि ओरिजिनल फिल्म में कुंदन की मृत्यु हो जाती है। एआई क्लाइमैक्स में कुंदन बच जाता है।
चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल अपनी तरह की पहली फिल्म है जो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बनाई गई है।
यह भी पढ़ें- 50 Years Of Sholay: 'रांझणा' की तरह ही 'शोले' के साथ भी हुई थी छेड़खानी, 50 साल बाद हेमा मालिनी ने जाहिर की निराशा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।