Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raanjhanaa: आनंद एल राय और धनुष लेगें लीगल एक्शन!, AI से बदला गया फिल्म का क्लाइमैक्स

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:02 PM (IST)

    धनुष और सोनम कपूर की फिल्म रांझणा 2013 में रिलीज हुई थी। जिसे 1 अगस्त को तमिल वर्जन में री-रिलीज किया गया लेकिन इस बार एआई की मदद से बदले गए क्लाईमैक्स के साथ। निर्देशक आनंद एल राय और धनुष ने इस बदलाव की आलोचना की है और अब वे इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सोच रहे हैं।

    Hero Image
    1 अगस्त को तमिल वर्जन में री-रिलीज हुई 'रांझणा'

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2013 में रिलीज हुई धनुष और सोनम कपूर स्टारर रांझणा को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब हाल ही में फिल्म तमिल वर्जन में री रिलीज हुई जिसमें इसके क्लाईमैक्स को एआई की मदद से बदल दिया गया। मेकर्स द्वारा किए गए इस बदलाव की फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने आलोचना की। जिसके बाद हाल ही में धनुष ने भी इस पर आपत्ति जताई। अब चर्चा है कि आनंद एल राय और धनुष इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने का सोच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद एल राय लेंगे लीगल एक्शन ?

    फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने कंफर्म किया है कि वह और अभिनेता धनुष अपनी 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'रांझणा' के एआई से बदले गए क्लाईमैक्स को लेकर कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान जारी कर बताया कि टीम कानूनी रास्ता अपनाने पर विचार कर रही है। फिल्म के क्लाईमैक्स को इस तरह बदलने पर आनंद ने कहा कि यह बहुत खतरनाक है ऐसा लग रहा है कि फिल्म से उसकी आत्मा को ही निकाल लिया गया हो।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai)

    यह भी पढ़ें- Dhanush नहीं, सोनम कपूर के 'रांझणा' बनने वाले थे Ranbir Kapoor, जानिए- क्यों फिल्म से हुए रिप्लेस

    एआई से बदले क्लाईमैक्स पर जताई आपत्ति

    आनंद ने अपने बयान में कहा, 'मैं अपनी अन्य फिल्मों को लेकर बहुत चिंतित हूं। धनुष भी चिंतित हैं। हम अपने क्रिएटीव कंटेंट को ऐसे बदलावों से बचाने के लिए लीगल एक्शन पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रांझणा को 1 अगस्त को एआई से बदले गए क्लाईमैक्स के साथ तमिल वर्जन में रिलीज किया जो ओरिजिनल क्लाईमैक्स से बिल्कुल अलग है।

    इससे पहले, राय ने इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट में फिल्म के एआई से बदले गए क्लाईमैक्स की आलोचना की थी। उन्होंने लिखा, "पिछले तीन हफ्ते बेहद परेशान करने वाले रहे हैं। 'रांझणा' में ये बदलाव मेरी जानकारी या सहमति के बिना हुआ। एआई द्वारा बदले गए क्लाइमैक्स के साथ रांझणा की दोबारा रिलीज ने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया है। इससे ऐसा लगा कि फिल्म की आत्मा निकाल ली गई हो'।

    जैसे-जैसे विवाद बढ़ता जा रहा है, आनंद एल राय और धनुष कानूनी कार्रवाई करने आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और आगाह कर रहे हैं कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो इस तरह का एआई उपयोग एक परेशान करने वाली मिसाल कायम कर सकता है और पूरी फिल्म में क्रिएटीविटी को खतरे में डाल सकता है।

    यह भी पढ़ें- ‘सिनेमा की विरासत को खतरा’ Raanjhanaa का AI क्लाइमैक्स देख टूटा धनुष का दिल, जताई चिंता