Nushrratt Bharuccha को ऑफर हुई थी रोहित शेट्टी की फिल्म? पीआर टीम ने किया खुलासा
नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) पिछले कुछ समय से अपनी हॉरर फिल्म छोरी 2 (Chhorii 2) को लेकर सुर्खियों में थीं। फिल्म में उनके काम को दर्शकों ने खूब ...और पढ़ें
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नुसरत भरूचा को छोरी 2 में अभिनये के लिए खूब पसंद किया गया था। हॉरर फिल्म के बाद फैंस उनके नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच रूमर्स उड़ रहे हैं कि नुसरत अपनी अगली फिल्म के लिए रोहित शेट्टी के साथ काम करने वाली हैं।
रोहित शेट्टी, जो अपनी धमाकेदार एक्शन और कॉमेडी फिल्मों जैसे ‘सिंघम’, ‘गोलमाल’ और ‘सूर्यवंशी’ के लिए जाने जाते हैं, अब एक नई जॉनर में कदम रख रहे हैं। मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित इस बार एक डरावनी और रोमांचक थ्रिलर फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसका निर्देशन ई. निवास कर सकते हैं।
यह प्रोजेक्ट अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है, और इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। मगर नुसरत क्या सचमें प्रोजेक्ट के लिए साइन कर ली गई हैं? निर्देशक की पीआर टीम से हुई बात के बाद जानते हैं सच।
'छोरी 2' के लिए मिली तारीफ
नुसरत ने ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘छोरी’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी हालिया फिल्म ‘छोरी 2’, जो 11 अप्रैल 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी, को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से खूब तारीफ मिली थी।
(1).jpg)
Photo Credit- X
इस फिल्म में नुसरत ने साक्षी का किरदार निभाया था, जो एक मां के रूप में अलौकिक ताकतों और सामाजिक बुराइयों से लड़ती है। ‘छोरी’ 2017 की मराठी फिल्म ‘लपछपी’ का रीमेक थी, और इसकी कहानी ने मातृत्व और सामाजिक मुद्दों को डरावने अंदाज में पेश किया था।
ये भी पढ़ें- Stranger Things 5: आखिरी लड़ाई के लिए हॉकिंस में लौटेंगे हीरोज, दर्शकों के लिए मेकर्स ने रखा रिलीज में स्पेशल ट्विस्ट
रोहित शेट्टी बनाएंगे हॉरर जॉनर एक्शन फिल्म
मिड-डे की एक खबर के अनुसार, रोहित शेट्टी हमेशा से ऐसी कहानियां बनाना चाहते थे, जो दर्शकों में गहरी भावनाएं जगाएं। खबर के मुताबिक, “रोहित को ऐसी कहानियां पसंद हैं, जो मजबूत इमोशनल रिएक्शन देती हैं। हॉरर जॉनर एक्शन की तरह ही रोमांचक हो सकता है। नुसरत उनकी पहली पसंद थीं, क्योंकि ‘छोरी’ में उन्होंने दिखाया कि वह डरावनी कहानी को कमजोरी और ताकत के साथ निभा सकती हैं।” ई. निवास, जो ‘शूल’ और ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस प्रोजेक्ट को एक कच्चा और डरावना अंदाज देंगे।
(1).jpg)
Photo Credit- X
मगर दैनिक जागरण के साथ रोहित शेट्टी की पीआर टीम की बातचीत के बाद बताया जा रहा है कि फिलहाल नुसरत और रोहित के बीच ऐसे किसी प्रोजेक्ट को लेकर कोई बात या डील साइन नहीं हुई है। डायरेक्टर की पीआर टीम का कहना है कि अभी इस प्रोजेक्ट पर उनकी कास्टिंग नहीं की गई है। जिसका सीधा मतलब है कि नुसरत को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा।
सिंघम अगेन का किया था निर्देशन
रोहित शेट्टी की हालिया फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारे थे। अब फैंस नुसरत और रोहित की फिल्म में नई जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें- 'मैं इसके बाद कुछ नहीं...', Mahabharat के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे Aamir Khan?
Disclaimer: इस खबर के शीर्षक, जानकारी एवं तथ्यों को आधिकारिक पुष्टि के आधार पर अपडेट किया गया है। हमारी टीम प्राप्त तथ्यों की पुन: जांच की है। जागरण डॉट कॉम खबरों की सत्यता को लेकर सदैव सजग रहा है। हम अपने पाठकों तक तथ्यात्मक और पुष्ट जानकारी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस असुविधा के लिए सुधी पाठकों के प्रति खेद प्रकट करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।