Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swini Khara Engaged: 'चीनी कम' फेम चाइल्ड एक्ट्रेस स्विनी खरा की हुई सगाई, सामने आईं तस्वीरें

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 05:28 PM (IST)

    Swini Khara Engaged चाइल्ड एक्ट्रेस स्विनी खरा (Swini Khara) ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है । सोशल मीडिया पर फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं ।

    Hero Image
    Cheeni Kum fame Swini Khara, actress Swini Khara, Swini Khara Engaged, Swini Khara Photo

     नई दिल्ली, जेएनएन। Swini Khara Engaged: चीनी कम और बा बहू और बेबी फेम की चाइल्ड एक्ट्रेस स्विनी खरा (Swini Khara) ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की है। ये वही स्वीनी हैं जो फिल्म एमएस धोनी में जयंती के किरदार में नजर आईं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन्हें अब सालों बाद देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे। बीते कई सालों में उनका लुक भी काफी बदल गया है। हाल ही में स्वीनी की कुछ ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है।

    स्विनी खरा ने शेयर कीं सगाई की तस्वीरें

    हाल ही में स्विनी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड उर्विश देसाई से सगाई की है। तस्वीरों में, स्विनी लहंगे में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने इस लुक को डायमंड और एमरल्ड नेकलेस के साथ पूरा किया है। दूसरी ओर, उनके मंगेतर उर्विश ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए स्विनी ने लिखा, "मैं आपसे कागज की अंगूठी के साथ शादी करूंगी। #SwiniGotHerVish"।

    यह भी पढ़ें- Entertainment Top News 1st March: ऑस्कर में होगा नाटू-नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस, बिल्ली-बिल्ली का टीजर आउट

    टीवी शोज और कई फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

    टीवी शो के अलावा, स्विनी को कई लोकप्रिय फिल्मों में भी देखा गया है। इसमें सैफ अली खान और विद्या बालन की परिणीता, चिंगारी, अमिताभ बच्चन और तब्बू की रोमांटिक कॉमेडी चीनी कम, शाहिद कपूर और आयशा टाकिया स्टारर पाठशाला आदि शामिल हैं। 

    इसके अलावा उन्होंने कई सीरियल में भी काम किया है। 'जिंदगी खट्टी-मीठी', 'दिल मिल गए' लेकिन उन्हें खास पहचान एम एस धोनी फिल्म से मिली थी। इंस्टाग्राम पर स्वीनी अक्सर देश-विदेश की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।हालांकि एक्ट्रेस शादी कब कर रही है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल स्वीनी फिल्मों से दूर हैं।

    यह भी पढ़ें-  मां बनने पर पहली बार Shefali Jariwala ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं अब डरती हूं