Chandu Champion Twitter Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'चंदू चैम्पियन', देखने से पहले जानें यूजर्स का रिव्यू
कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदू चैम्पियन सिनेमाघरों में आ गई है। अनन्या पांडे और सई के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर कर दिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कबीर खान के निर्देशन में बनी यह मूवी ऑडियंस को कैसी लगी है और क्या इसे वीकेंड पर देखा जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अभी तक कई मूवीज में काम किया है और हर बार अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता है। अब वह अपनी मूवी 'चंदू चैम्पियन' (Chandu Champion) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो आज 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
'चंदू चैम्पियन' कार्तिक की साल 2024 की पहली फिल्म है। इससे पहले वह बीते साल 'सत्य प्रेम की कथा' में दिखाई दिए थे। ऐसे में एक्टर के फैंस भी काफी समय से उनकी इस मूवी का इंतजार कर रहे थे।
अब बहुत से दर्शकों ने 'चंदू चैम्पियन' देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना फैसला सुना दिया है और उन्होंने यह बता दिया है कि इस फिल्म को देखने के लिए अपनी पॉकेट ढीली करनी है या नहीं। चलिए जानते हैं दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी है।
ऑडियंस को कैसी लगी कार्तिक की 'चंदू चैम्पियन'
कार्तिक आर्यन ने अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंदू चैम्पियन' में इंडिया के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। कार्तिक के अलावा इस बायोपिक में भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, अनिरुद्ध दवे, राजपाल यादव, विजय राज समेत कई कलाकार दिखाई दिए हैं। ऐसे में अब फिल्म देखने के बाद एक्स हैंडल पर लोगों ने इसका रिव्यू शेयर कर दिया है।
एक यूजर ने फिल्म को लेकर लिखा कि यह 2024 की बेहतरीन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में से एक है, जो मुरलीकांत पेटकर की इंस्पायरिंग कहानी को ईमानदारी से बयां करती है। फिल्म में कार्तिक एक ट्रांसफॉर्मेटिव भूमिका में चमक रहे हैं। धीमे सेकंड हाफ के बावजूद, इसकी पावरफुल स्टोरी और शानदार प्रोडक्शन इसे जरूर देखने लायक बनाते हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे शानदार बताया।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह एक उत्तम दर्जे की राइड है, जो एक महान इंसान की यात्रा को दर्शाती है। एक्टिंग के लिहाज से अपने कम्फर्ट जोन से उठकर कार्तिक आर्यन ने हंगामा कर दिया। कबीर खान का निर्देशन बेहतरीन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।