Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandu Champion Prediction: क्या Box Office के 'चैंपियन' बनेंगे Kartik Aaryan? पहले दिन इतनी कमाई की उम्मीद

    अब तक दर्शकों को अपने डायलॉग और कॉमेडी से हंसाने वाले Kartik Aaryan अब एक सीरियस किरदार के साथ सिनेमाघरों में लौट रहे हैं। उनकी फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म में वह मुरलीकांत पेटकर का किरदार अदा करेंगे। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी चल रही है। चंदू चैंपियन से रिलीज के पहले दिन इतनी कमाई की उम्मीद है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 13 Jun 2024 09:38 PM (IST)
    Hero Image
    पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई करेगी चंदू चैंपियन/ फोटो- IMDB

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन एक बार फिर से अपने दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रहे हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इंडिया के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की फिल्म में वह उनका किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी फिजिकल बॉडी से लेकर अपनी डायलॉग डिलीवरी तक पर कितना काम किया है, इसका अंदाजा आप ट्रेलर से लगा सकते हैं।

    कुछ दिनों पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी, जिससे फिल्म पहले ही काफी अच्छी कमाई कर चुकी है। शुक्रवार को रिलीज होने वाली 'चंदू चैंपियन' से पहले दिन कमाई की कितनी उम्मीद है, चलिए जानते हैं।

    एडवांस बुकिंग में 'चंदू चैंपियन' ने की है इतनी कमाई

    कार्तिक आर्यन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि 'चंदू चैंपियन' उनके करियर की सबसे कठिन फिल्म है, ऐसे में इस फिल्म की सफलता उनकी लिए बहुत मायने रखती है। 9 जून को बुर्ज खलीफा पर फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन होने की घोषणा की गयी थी। चंदू चैंपियन की एडवांस बुकिंग की शुरुआत तो धीमी हुई थी, लेकिन बाद में फिल्म की रफ्तार बढ़ गयी।

    यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan के फैंस के लिए खुशखबरी ! मात्र 150 रुपये में मिल रही Chandu Champion की टिकट, लेकिन ऑफर सीमित

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज से एक दिन पहले यानी की गुरुवार तक फिल्म की टोटल 77.98 लाख तक की कमाई हुई है। फिल्म की अब तक 27, 498 तक की टिकट बिक चुकी है। अब तक फिल्म के 7 हजार 252 से ज्यादा शोज बुक हो चुके हैं, जो अभी रात तक और ज्यादा बढ़ने वाले हैं।

    इतने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है 'चंदू चैंपियन'

    चंदू चैंपियन की एडवांस बुकिंग कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने पहले दिन थिएटर में दर्शक ज्यादा से ज्यादा आए इसके लिए एक स्ट्रेटेजी अपनाई है। उन्होंने पहले दिन यानी कि शुक्रवार की टिकट का प्राइज 150 रुपए कर दिया है, जिससे रात तक एडवांस बुकिंग कलेक्शन में और ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है।

    एडवांस बुकिंग कलेक्शन के आंकड़ों को देखने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 6 से 7 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ले सकती है।

    यह भी पढ़ें: मोनोलॉग के बादशाह Kartik Aaryan ने सिंगल टेक में किया था 'चंदू चैंपियन' का ये सीन, ऐसी हो गयी थी मेंटल हेल्थ