Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WOW! 'चंदू चैम्पियन' के प्रीमियर में पहुंचीं Vidya Balan के ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाया होश, बढ़ीं फैंस की धड़कनें

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 09:59 AM (IST)

    Kartik Aaryan के साथ फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के लिए कमर कस चुकीं विद्या बालन (Vidya Balan Transformation) इस वक्त अपने लुक के लिए चर्चा बटोर रही हैं। हाल ही में वह चंदू चैम्पियन (Chandu Champion) के प्रीमियर में पहुंचीं। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान अभिनेत्री के ट्रांसफॉर्मेशन ने खींचा। उनका लुक देख हर कोई उनका कायल हो गया।

    Hero Image
    विद्या बालन के ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाये सबके होश। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अदाकारी में विद्या बालन (Vidya Balan) का कोई जवाब नहीं है। भले ही पिछले कुछ साल से बड़े पर्दे पर विद्या की फिल्में न चल रही हों, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस की सराहना हर कोई करता है। इन दिनों वह मंजुलिका के किरदार में ढलकर अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) की शूटिंग कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) के बाद विद्या बालन 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी। वह पहले पार्ट में मंजुलिका बनी थीं और अब तीसरे पार्ट से फिर वापसी कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग के बीच अभिनेत्री को 'चंदू चैम्पियन' (Chandu Champion) के प्रीमियर में पहुंचीं, जहां उनका लुक देख हर कोई दंग रह गया।

    ब्लैक ड्रेस में विद्या बालन ने ढहाया कहर

    13 जून को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'चंदू चैम्पियन' का प्रीमियर था। इस इवेंट में विद्या बालन भी शामिल हुईं। एक्ट्रेस अपने भांजे के साथ कार्तिक की फिल्म देखने पहुंचीं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की मिडी पहनी थी, जिसे ब्लैक हील्स के साथ स्टाइल किया था। पोनी टेल और गोल्डन हूप के साथ मिनिमल मेकअप में विद्या किलर लग रही थीं।

    यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने Bhool Bhulaiyaa 3 के सेट से शेयर की नई झलक, 18 घंटे शूटिंग के बाद दिखाया कैसा था हाल

    विद्या बालन के फिगर पर अटकी निगाहें

    विद्या बालन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनके लुक से ज्यादा उनके फिगर को देख हैरान हैं। अभिनेत्री को देख हर कोई कह रहा है कि वह पतली लग रही हैं। शायद उन्होंने वजन कम किया है। कुछ तो उन्हें यंग कह रहे हैं और उन्हें 20s का बता रहे हैं। एक ने कहा, "गॉर्जियस लग रहीं। लग रहा जैसे वह 20s में हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    एक यूजर ने कमेंट किया, "उन्होंने कितने अच्छे तरह से खुद को ट्रांसफॉर्म किया है।" एक ने लिखा, "वॉव विद्या बालन मेरी फेवरेट हैं। वह पहले से ज्यादा खूबसूरत और जवां लग रही हैं।" एक और ने कहा, "उन्होंने वजन कम किया है।" इस तरह लोग उनके फिगर को देख हैरान हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 से माधुरी दीक्षित का लुक रिवील, तृप्ति डिमरी और 'मंजुलिका' विद्या बालन की तस्वीरें भी लीक