Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन ने Bhool Bhulaiyaa 3 के सेट से शेयर की नई झलक, 18 घंटे शूटिंग के बाद दिखाया कैसा था हाल

    Updated: Wed, 08 May 2024 05:09 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन ही वह मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए नजर आए थे। अब आज बुधवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भूल भुलैया 3 के सेट से नई झलक दिखाई है। इसमें उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह शूटिंग के दौरान की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    कार्तिक ने शेयर की भूल भुलैया 3 की झलक (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। जल्द ही वह 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) में दिखाई देने वाले हैं। भूल भुलैया 3 की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में अब कार्तिक ने इसके सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक ने दिखाई सेट से नई झलक

    'भूल भुलैया' और 'भूल भुलैया 2' की जबरदस्त सफलता के बाद अब फैंस इसके तीसरे पार्ट 'भूल भुलैया 3' का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक इससे जुड़े कई अपडेट सामने आ चुके हैं, लेकिन फैंस इससे जुड़े नए-नए अपडेट जानने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं। अब कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर स्टोरी में इसकी नई झलक दिखाई है।

    यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan: मुंबई ट्रैफिक से बचने के लिए कार्तिक आर्यन ने किया मेट्रो का सफर, फैंस के साथ खिंचवाईं तस्वीरें

    पहली तस्वीर में कार्तिक ने अपनी फोटो शेयर की है, लेकिन इसमें उन्होंने अपना चेहरा नहीं दिखाया और उस पर इमोजी लगा दिया। दूसरी फोटो में उन्होंने खाली कॉफी मग का मोशन वीडियो शेयर किया है।

    यह फोटो रात के साढ़े तीन बजे ली गई है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कॉफी भी खत्म। वहीं, तीसरी फोटो में एक्टर 18 घंटे शूटिंग करने के बाद घर जाते हुए नजर आ रहे हैं।

    कब रिलीज होगी भूल भुलैया 3

    अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही 'भूल भुलैया 3' इसी साल दिवाली के आसपास सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इस फिल्म में विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी दिखाई देने वाली हैं। विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका के किरदार में दिखाई देने वाली हैं।

    इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि इस बार मंजुलिका पहले से काफी अलग होने वाली है। एक्ट्रेस ने मिड डे के साथ बात करते हुए कहा था कि वह फिर से दोबारा वही करने की कोशिश नहीं कर रही हैं, जो उन्होंने पहले किया। यह अलग समय है और मैं अलग हूं। किरदार एक हो सकते हैं, लेकिन यह बदल गई है। अब मेरा नजरिया नया है।

    यह भी पढ़ें: जल्द आने वाला है Kartik Aaryan की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर, 'चंदू चैंपियन' बन एक्टर ने दिखाई ये झलक