Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vidya Balan ने किया खुलासा, बताया- Bhool Bhulaiyaa 3 में कैसा होने वाला है मंजुलिका का किरदार

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 05:45 PM (IST)

    Bhool Bhulaiyaa 3 अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस भी इस मूवी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर विद्या बालन मंजुलिका बनकर नजर आने वाली हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस ने बताया है कि इस बार उनका किरदार कैसा होने वाला है।

    Hero Image
    भूल भुलैया 3 में पहले से अलग होगी एक्ट्रेस की भूमिका (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विद्या बालन बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। 'दो और दो प्यार' के बाद अब वह जल्द ही भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाली हैं। फैंस भी एक बार फिर उन्हें मंजुलिका के अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इस मूवी में उनके साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्या बालन से उनके किरदार मंजुलिका को लेकर बात की गई। इस पर उन्होंने बताया कि इस बार लोगों को कुछ अलग और नया देखने को मिलने वाला है।

    यह भी पढ़ें: 'आमी जे तोमार' पर विद्या बालन संग थिरकेंगी माधुरी दीक्षित, फैंस की डिमांड- Kartik Aaryan को भी लाओ साथ

    पहले से अलग होगी एक्ट्रेस की भूमिका

    भूल भुलैया के 17 साल बाद फिर दर्शकों को मंजुलिका के रूप में विद्या बालन दिखाई देने वाली हैं। अब हाल ही में मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, एक्ट्रेस से पूछा गया कि लोग उनकी भूमिका से क्या उम्मीद कर सकते हैं। इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह फिर से दोबारा वही करने की कोशिश नहीं कर रही हैं, जो उन्होंने पहले किया था। यह एक अलग समय है और मैं अलग हूं। भूमिका एक जैसी हो सकती है, लेकिन यह बदल गई है। मेरा नजरिया नया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    पहले पार्ट से मिला खूब प्यार

    विद्या बालन ने कहा कि इस फिल्म के पहले पार्ट से उन्हें खूब प्यार मिला था। उन्हें इस फिल्म ने काफी कुछ दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के तीसरे भाग में लोगों को काफी मजा आने वाला है, क्योंकि यह अलग तरह की फिल्म होने वाली है। फिल्म की कहानी को लेकर विद्या ने कहा कि उन्हें इसकी स्क्रिप्ट पसंद आई है और वह अनीस बज्मी के साथ काम करना चाहती थीं।

    कब रिलीज होगी भूल भुलैया 3

    भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू हो गई है और अभी तक इस फिल्म की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इस हॉरर कॉमेडी की दिवाली 2024 पर रिलीज होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: शादी से पहले Vidya Balan का एक साथ तीन मर्दों पर आया था दिल, बोलीं- 'सिद्धार्थ के आने के बाद तीनों को...'