Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द आने वाला है Kartik Aaryan की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर, 'चंदू चैंपियन' बन एक्टर ने दिखाई ये झलक

    Kartik Aaryan बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर में से एक हैं। उनकी लगभग हर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया है। एक्टर की फिल्मों का उनके फैंस को इंतजार भी खूब रहता है। कार्तिक भूल भुलैया 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्टर ने अपनी एक और अपकमिंग फिल्म से जुड़ा अपडेट शेयर किया है जिसे देख उनके फैंस गदगद हो गए हैं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 05 May 2024 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    एक्टर कार्तिक आर्यन. फोटो क्रेडिट- कार्तिक आर्यन इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले कई दिनों से वह 'भूल भुलैया 3' को लेकर अपडेट शेयर किए जा रहे हैं। फैंस एक्टर की इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। इस बीच एक्टर ने 'चंदू चैंपियन' पर अपडेट दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन ने दिया 'चंदू चैंपियन' पर अपडेट

    बॉलीवुड हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। वह कबीर खान के डायरेक्शन में बनने वाली 'चंदू चैंपियन' को लेकर भी सुर्खियों में बने हैं। यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें मुरलीकांत पेटकर के रोल में कार्तिक आर्यन अपनी अदाकारी का टैलेंट दिखाते नजर आएंगे। एक्टर ने हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक अपडेट दिया है।

    'चंदू चैंपियन' से दिखाई ये झलक

    'चंदू चैंपियन' फिल्म में एक दमदार कहानी और शानदार विजुअल होने वाला है। नए लुक और रोल में कार्तिक आर्यन को देखने के लिए लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। इन सब के बीच, कार्तिक आर्यन ने फिल्म से एक झलक दिखाई है।

    कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर स्टूडियो में डबिंग करते हुए अपनी एक झलक शेयर की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन ने लिखा, 'बस थोड़ा सा इंतजार...चंदू आ रहा है…ट्रेलर डब।'

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    कार्तिक आर्यन ने कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला को टैग करते हुए फिल्म रिलीज की डेट भी बताई है। 'चंदू चैंपियन' 14 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के अपडेट पर फैंस ने खुशी जताई है।

    फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने की ढेरों मेहनत

    कार्तिक ने इस फिल्म के लिए खुद पर काफी काम किया है। जब 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग रैप हुई थी, तब एक्टर ने पोस्ट किया था कि उन्होंने फिल्म के लिए एक साल तक शुगर छोड़ दी थी। 

    यह भी पढ़ें: Upcoming Sequels: बॉलीवुड की नैया पार लगाएंगी 'फ्रेंचाइजी फिल्में', मस्ती-हाउसफुल और 'गोलमाल' पर काम शुरू