Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamkila Teaser: अमर सिंह चमकीला के लुक में छा गए दिलजीत दोसांझ, रिलीज हुआ ‘चमकीला‘ का टीजर

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Tue, 30 May 2023 12:07 PM (IST)

    ‘चमकीला के 1 मिनट 22 सेकंड के टीजर में दलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकीला के लुक में छा गए हैं। फिल्म के टीजर में एक गाना भी सुनाई दे रहा है जिसके लिरिक्स वाकई में काफी बेहतरीन है। चमकीला के टीजर को परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    Hero Image
    Photo Credit: Diljit Dosanjh Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Chamkila Teaser: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने म्यूजिशियन अमर सिंह चमकीला आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें आज भी उतना ही प्यार करते हैं। अमर सिंह चमकीला पंजाब के हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमकीला की हत्या 8 मार्च, 1988 को उनकी हत्या कर दी गई। वहीं, अब इस मशहूर सिंगर के जीवन पर फिल्म बन रही है, जिसका नाम ‘चमकीला' है। आज इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। ये टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

    अमर सिंह चमकीला के लुक में छा गए दिलजीत दोसांझ

    ‘चमकीला' के 1 मिनट, 22 सेकंड के टीजर में दलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकीला के लुक में छा गए हैं। फिल्म के टीजर में एक गाना भी सुनाई दे रहा है, जिसके लिरिक्स वाकई में काफी बेहतरीन है। फिल्म चमकीला के टीजर को परिणीति चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

    इस टीजर को पोस्ट को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमने उनकी आवाज को सुनी है, लेकिन अब उनकी कहानी सुनिए...अमर सिंह चमकीला... जल्द ही आ रही है नेटफ्लिक्स पर, साल 2024 में।" इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by @parineetichopra

    27 साल की उम्र में गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

    आपको बता दें कि अमर सिंह चमकीला की साल 1988 में उस वक्त गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह पंजाब के गांव मेहसामपुर, जालंधर में एक स्टेज शो में जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और दो लोग भी मौजूद थे। हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया था, जिसमें सभी की मौत हो गई थी। इस खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था।