अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बीच Celina Jaitley को याद आया ब्रेकअप मोमेंट, Air India की क्रू मेंबर ने ऐसे की थी मदद
नो एंट्री फेम एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitley) ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बीच एअर इंडिया के क्रू मेंबर्स के साथ अपनी एक इमोशनल पल शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनके हार्टब्रेक के वक्त एक क्रू मेंबर उनका सहारा बनी थीं। जानिए एक्ट्रेस ने पोस्ट में क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 12 जून को एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद में उड़ान भरने के चंद सेकंड्स में क्रैश हो गई। प्लान में सवार 242 में से 241 लोगों की जान चली गई। इस दुखद हादसे के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई। अब एक और एक्ट्रेस ने विमान हादसे के साथ-साथ एअर इंडिया के क्रू मेंबर्स के साथ अपना अनुभव शेयर किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने एक हालिया पोस्ट के जरिए अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) पर अपना दुख जाहिर किया और बताया कि कैसे एक बार उनके दर्द में एअर इंडिया की एक क्रू मेंबर उनका सहारा बनी थीं।
13 जून को सेलिना जेटली ने एक फ्लाइट से अपनी फोटो शेयर करते हुए एतिहाद एयरवेज से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे ट्रेवलिंग के दौरान एक एयरहोस्टेस ने उनके ऊपर ड्रिंक की पूरी ट्रे गिरा दी थी और वह पूरी गीली हो गई थीं। मगर उन्होंने अपनी मां के सिखाई बात को याद करते हुए गुस्से पर कंट्रोल किया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जब कोई ट्रेजेडी होती है तो यह भेदभाव नहीं करती है कि वह इकोनॉमी, बिजनेस या फर्स्ट क्लास का इंसान है।
विमान हादसे पर बोलीं सेलिना
सेलिना ने कहा, "इसने मुझे याद दिलाया जब कोई विमान हवा में होता है तो ट्रेजडी बिना किसी भेदभाव के आती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि इकोनॉमी के हैं या बिजनेस या फर्स्ट क्लास के। हम सभी एक ही आसमान में हैं, एक ही उम्मीद और एक ही नाजुकता से बंधे हुए हैं। कभी-कभी, हम अपने विशेषाधिकारों को एक बैज की तरह पहनते हैं, यह भूल जाते हैं कि करुणा ही एकमात्र सीट है जो वाकई मायने रखती है।"
यह भी पढ़ें- Ahmedabad plane crash: अभिनेत्री पायल घोष ने खो दी अपनी बचपन की सहेली, लिखा- 'मुझे पता था'
प्लेन क्रैश से टूटीं एक्ट्रेस
नो एंट्री एक्ट्रेस ने आगे कहा, "कल एअर इंडिया की दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया। मेरा दिल उन लोगों के लिए दुखी है जो अपनी जान गंवा चुके हैं, उनके प्रियजनों के लिए और उन क्रू के लिए जो 35,000 फीट की ऊंचाई पर हर दिन अपना बेस्ट देते हैं।" उन्होंने बताया कि वह एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स ने उनके साथ हमेशा से ही बहुत अच्छे से बिहेव किया है। एक बार वह अपने ट्विन बच्चों के साथ अकेले सफर कर रही थीं, तब भी एक क्रू मेंबर उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की।
19 की उम्र में टूट गया था दिल
एक किस्सा याद करते हुए सेलिना ने कहा, "सिर्फ 19 साल की उम्र में अकेले जमैका से न्यूयॉर्क ट्रेवल कर रही थी। दिल टूटा हुआ था। JFK में एक शख्स ने मुझे छोड़ दिया था जिससे मैं बहुत प्यार करती थी। वह एअर इंडिया की एक बूढ़ी फ्लाइट अटेंडेंट थीं जिन्होंने मेरा हाथ थामे रखा और मैं मुंबई तक पूरे रास्ते रोती रही। मैं इसे कभी नहीं भूल पाई।" सेलिना ने क्रू मेंबर्स का हौंसला बढ़ाया और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की।
यह भी पढ़ें- 'मेरे सामने प्राइवेट पार्ट दिखाए', Celina Jaitly ने किया खुलासा, सालों तक खुद को दोषी ठहराती रही थीं एक्ट्रेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।