Ahmedabad plane crash: अभिनेत्री पायल घोष ने खो दी अपनी बचपन की सहेली, लिखा- 'मुझे पता था'
गुजरात के अहमदाबाद में आज यानी 12 जून 2025 अहमदाबाद-लंदन उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या AI 171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे। अभी तक 204 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 41 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इस विमान में अभिनेत्री पायल घोष की एक कॉलेज फ्रेंड भी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अहमदाबाद प्लेन हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है। विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें से कुछ विदेशी यात्री और 12 क्रू मेंबर्स थे। विमान में सवार लगभग सभी यात्रियों के मरने की खबर है जिनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का नाम भी शामिल है। हालांकि इस दौरान एक चमत्कार भी हुआ और रमेश विश्वास कुमार नाम के यात्री की जान बच गई। उनके जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उसमें उन्हें चलते हुए देखा जा सकता है।
हादसे में पायल के कॉलेज की दोस्त भी
बॉलीवुड जगत के कई सेलेब्स ने इस दुखद हादसे पर शोक जताया और पीड़ित परिवार को ये सहन करने की ताकत मिले इसकी कामना की। इस हादसे में कई लोगों ने अपने करीबीयों को खो दिया। इसमें से एक तेलुगु और हिंदी फिल्म अभिनेत्री पायल घोष भी हैं। पायल की कॉलेज की दोस्त प्रीति चटर्जी इस विमान में सवार थीं। अभिनेत्री ने अपनी दोस्त के निधन पर शोक व्यक्त करने करते हुए इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash की खबर सुनकर सदमे में बॉलीवुड, Akshay Kumar से लेकर परिणीति चोपड़ा ने जताया दुख
पायल ने परिवार के लिए की दुआएं
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "RIP प्रीति। चटर्जी परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। #ahmedabadplanecrash।" प्रीति के बारे में बात करते हुए पायल ने कहा, "मुझे पता था कि वह लंदन जा रही थी, और जैसे ही मैंने यह खबर सुनी, मैंने तुरंत उसके परिवार से बात की। दुर्भाग्य से, उनकी चुप्पी ने ही सब कुछ बता दिया। मैं सदमे में हूं। वह मेरे कॉलेज के दिनों से मेरी दोस्त रही है, और मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह अब नहीं रही।"
सभी घायलों के साथ मेरी प्रार्थना
अभिनेत्री ने कहा, "मैं उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति और साहस मिले। ओम शांति। सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के लिए मेरी प्रार्थना है और भगवान उनके सभी परिवारों को आशीर्वाद दे।"
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने किया ट्वीट
इसके अलावा शाह रुख खान, अक्षय कुमार, कंगना रनौत और अन्य कई बॉलीवुड सेलेब्स ने विमान दुर्घटना की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाहरुख खान ने ट्वीट किया, "अहमदाबाद में दुर्घटना की खबर सुनकर दिल टूट गया... पीड़ितों,उनके परिवारों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।"
विमान दुर्घटना के बाद 'दुखी' आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रार्थनाएं और समर्थन भेजा। उन्होंने लिखा- ये बहुत ही दुखद है। मेरा दिल दुख रहा है मैं यात्रा कर रहे यात्री, क्रू और उनके सभी चाहने वालों के लिए प्रार्थना करती हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।