Ahmedabad Plane Crash की खबर सुनकर सदमे में बॉलीवुड, Akshay Kumar से लेकर परिणीति चोपड़ा ने जताया दुख
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां पर एयर इंडिया का पैसेंजर विमान क्रैश हो गया। इस प्लेन में 242 लोग सवार थे जिनमें से 169 भारतीय थे। सभी लंदन जा रहे थे। अब इस हादसे पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख जताया है। अक्षय कुमार से लेकर परिणीति चोपड़ा और अन्य ने सोशल मीडियी पर ट्वीट भी किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक हादसा हो गया। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
अक्षय कुमार ने जताया शोक
जाह्नवी कपूर, अक्षय कुमार,सोनू सूद, परिणीति चोपड़ा, रूपाली गांगुली समेत कई सेलेब्स ने इस भयावह दुर्घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा,"एयर इंडिया दुर्घटना से स्तब्ध और अवाक हूं। इस समय केवल प्रार्थनाएं हैं।"
Shocked and speechless at the Air India crash. Only prayers at this time 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 12, 2025
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। ऐसी त्रासदियों का भार शब्दों में बयां करना असंभव है। यात्रियों, क्रू मेंबर्स और आज रात जवाब का इंतजार कर रहे हर परिवार के लिए गहराई से प्रार्थना कर रही हूं।"
सोनू सूद ने की परिवार के लिए प्रार्थना
सोनू सूद ने ट्वीट किया,"लंदन के लिए उड़ान भरने वाले अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के लिए प्रार्थना करता हूं।"
परिवार को शक्ति मिले- सनी देओल
गदर 2 के अभिनेता ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया और लिखा, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मैं पूरे दिल से जीवित बचे लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। वे मिल जाएं और उन्हें वह देखभाल मिले जिसकी उन्हें जरूरत है। जो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को इस अकल्पनीय समय में शक्ति मिले।"
परिणीति ने कहा- मैं कल्पना नहीं कर सकती
Devastated by the news of the plane crash in Ahmedabad.
Praying with all my heart for survivors — may they be found and receive the care they need.
May those who lost their lives rest in peace, and may their families find strength in this unimaginable time. 🙏
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 12, 2025
कंगना रनौत ने लिखा, 'अहमदाबाद विमान हादसे का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करती हूं। ईश्वर इस संकट की घड़ी में सभी प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान करें।'
अमर सिंह चमकीला की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने एक्स पर अहमदाबाद विमान दुर्घटना का जिक्र किया। उन्होंने ट्वीट किया,'मैं आज एयर इंडिया की दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान के परिवार के सदस्यों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकती। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करें।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।