Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे से थमा बॉलीवुड! इन दिग्गज सितारों ने कैंसिल किए कार्यक्रम
अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) में एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी का निधन हो गया। इस दुखद दुर्घटना पर हर कोई दुख व्यक्त कर रहा है। बॉलीवुड के पॉपुलर सितारों ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। इतना ही नहीं सिनेमा से जुड़े कुछ दिग्गज कलाकारों ने इस दुखद हादसे के बाद अपने इवेंट भी कैंसिल कर दिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। गुरुवार को एअर इंडिया के प्लेन ने उड़ान भरी और तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे। एअर इंडिया के विमान संख्या 171 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे, जिनका निधन हो गया। इस प्लेन क्रैश में केवल एक यात्री को छोड़कर सभी लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। घायल यात्री का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दुखद घटना के बाद सभी यात्रियों के और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारों ने भी इस विमान दुर्घना पर दुख व्यक्त किया है।
फिल्मी दुनिया के कुछ सितारों ने प्लेन क्रैश के बाद अपने पहले से तय कार्यक्रमों को रद्द भी कर दिया। इन स्टार्स की लिस्ट में सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे दिग्गज सितारों का नाम शामिल है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सलमान खान ने कैंसिल किया अपना कार्यक्रम
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे के बाद सलमान खान ने अपना एक इवेंट कैंसिल कर दिया। दरअसल, भाईजान के नाम से मशहूर अभिनेता एक प्रेस मीट में शामिल होने वाले थे। इसके अलावा, उन्हें आईएसआरएल के सह-संस्थापक वीर पटेल और ईशान लोखंडे के साथ एक इवेंट में शामिल होना था। हालांकि, विमान दुर्घटना की जानकारी सामने आने के बाद सलमान खान की टीम ने उनके आज के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया।
ये भी पढ़ें- Air India Plane Crash: कैसे हुआ अहमदाबाद विमान हादसा? कोई गलती या कुछ और वजह; एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
Salman Khan cancels today's ISRL event amid #Ahmedabad tragedy. #SalmanKhan pic.twitter.com/8Yav96vRCr
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) June 12, 2025
अक्षय कुमार ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया
हाउसफुल 5 को लेकर चर्चा में बने हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने एक्स पोस्ट के जरिए अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख व्यक्त किया। बता दें कि अक्षय कुमार और विष्णु मांचू ने मिलकर इंदौर कार्यक्रम रद्द कर दिया। कल इंदौर में कन्नपा फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था। इस फिल्म में अक्षय ने भगवान शिव की भूमिका निभाई है। इस इवेंट में मोहन बाबू और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के शामिल होने की संभावना थी। हालांकि, अब इस कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है।
My heart breaks for the lives lost in today’s Ahmedabad Air India crash. In deep mourning, we’re deferring the #Kanappa trailer release by one day and canceling tomorrow’s Indore pre‑release event. My prayers are with the families during this unimaginably difficult time. 💔
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) June 12, 2025
राणा नायडू सीजन 2 की स्क्रीनिंग हुई कैंसिल रद्द होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट में राणा नायडू सीजन 2 वेब सीरीज की स्क्रीनिंग का नाम भी शामिल है। इसमें राणा दग्गुबाती ने लीड भूमिका निभाई है। नेटफ्लिक्स की ओर से आधिकारिक बयान में बताया गया कि एअर इंडिया विमान की दुर्घटना के दुखद समाचार के बाद राणा नायडू सीजन 2 के मीडिया कार्यक्रमों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है।
आमिर खान की फिल्म का सॉन्ग लॉन्च हुआ पोस्टपोन
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज के लिए तैयार है। विमान दुर्घटना के बाद इस फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के सभी प्रमोशन इवेंट को भी फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।