Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Plane Crash: कैसे हुआ अहमदाबाद विमान हादसा, कोई गलती या कुछ और वजह; एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 06:15 PM (IST)

    Air India Plane Crash अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने सबको हिला दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार पक्षियों के टकराने से विमान उड़ान भरने के लिए ज़रूरी गति नहीं पा सका जिससे हादसा हुआ। कैप्टन सौरभ भटनागर के अनुसार इंजन ने शक्ति खो दी थी। विमानन विशेषज्ञों का मानना है कि विमान ज्यादा पुराना नहीं था इसलिए इसमें किसी तकनीकी खामी की कोई गुंजाइश नहीं है।

    Hero Image
    अहमदाबाद विमान हादसा पक्षी टकराने से हुआ हादसा? (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ahmedabad plane crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में विमान में सवार 200 से अधिक लोगों की जान गई है। घटनास्थल पर तेजी से राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बीच लोगों के मन में सवाल है कि इतना बड़ा विमान हादसा हुआ क।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सवाल पर कुछ विशेषज्ञों का मानना है संभव है कि विमान ने जैसे ही टेकऑफ के लिए गति पकड़ी हो या टेक ऑप किया हो इस दौरान एअर इंडिया का विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया हो और इसके कारण विमान ने वो स्पीड ना मिली हो जो आवश्यक रही। हालांकि, वास्तविक कारण जांच के बाद सामने आ सकेगा।

    जानिए क्या बोले विशेषज्ञ?

    एनडीटीवी ने पूर्व वरिष्ठ पायलट कैप्टन सौरभ भटनागर के हवाले से बताया कि पहली बार इस हादसे को देखने पर पता चलता है कि यह कई पक्षियों के टकराने का मामला है, जिसमें दोनों इंजनों ने शक्ति खो दी है। एक वरिष्ठ पायलट का मानना है कि उड़ान एकदम सही थी और गियर ऊपर करने से पहले ही विमान नीचे की ओर उतरने लगा। उन्होंने माना कि ये केवल उसी समय संभव है कि इंजन की शक्ति कम हो जाए या विमान में लिफ्ट विकसित होना बंद हो जाए।

    वहीं, वरिष्ठ पायलट का मानना है कि फुटेज से ऐसा लगता है कि उड़ान बिना किसी घटना के हुई। विमान नियंत्रित तरीके से नीचे उतरा। पायलट ने मेडे कॉल किया था। इसका सीधा मतलब है कि विमान एक संकटपूर्ण स्थिति से गुजर रहा था।

    क्या पक्षी टकराने से हुआ हादसा?

    वहीं, विमानन विशेषज्ञ संजय लाजर का भी मानना है कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ वह एक नया विमान है, जो केवल 11 साल पुराना विमान है। उन्होंने कहा कि यदि उड़ान भरने के समय विमान से एक साथ कई पक्षी टकराते तो संभवतः विमान उस गति से आगे नहीं बढ़ पाता है, जिसकी उसे आवश्यकता होती है।

    विमानन विशेषज्ञ का मानना है कि जहां विमान क्रैश हुआ वह हवाई अड्डे के पास एक आवासीय क्षेत्र है, यहां पर पक्षी बड़ी में रहते हैं। हालांकि, इस घटना के पीछे की असली वजह जांच के सामने आ सकेगी, लेकिन इस हादसे के पीछे का ये एक प्रमुख कारण हो सकता है।

    विमान में 242 लोग थे सवार

    इस हादसे के बाद एअर इंडिया ने अपना बयान जारी किया है। एअर इंडिया ने अपने बयान में बताया कि विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई और 7 पुर्तगाली सवार थे। इसके अलावा एअर इंडिया ने एक हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है, जो 1800 5691 444 है।

    यह भी पढ़ें: Video: अहमदाबाद में मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर यात्री विमान क्रैश, 100 की मौत; 242 लोग थे सवार

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash LIVE: विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत, RAF और CRPF के 150 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे