Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: अहमदाबाद में मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर यात्री विमान क्रैश, सभी 242 लोगों की मौत

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 05:14 PM (IST)

    Ahmedabad Air India plane crash अहमदाबाद से एक दुखद खबर सामने आई है। मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना के बाद कई किलोमीटर तक धुएं का गुबार देखा गया। आशंका है कि प्लेन में 242 लोग सवार थे। घटना की विस्तृत जानकारी अभी आनी बाकी है। खबर को अपडेट किया जा रहा है।

    Hero Image
    Ahmedabad plane crash अहमदाबाद में प्लेन क्रैश। (फोटो- जागरण)

    जेएनएन, अहमदाबाद। Ahmedabad plane crash अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। अहमदाबाद-लंदन जाने वाला विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

    Air India Plane Crash Live Updates:

    242 यात्री थे सवार, लंदन जा रहा था विमान

    • समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार प्लेन (Gujarat plane crash news today) में 242 यात्री सवार थे। मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश के बाद कई किलोमीटर तक धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं। 
    • एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB (Ahmedabad Plane Crash Video) अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। विमान में सवार 100 लोगों की मौत की खबर है।
    • विमान में 169 भारतीय नागरिक सवार थे। बाकी विदेशी नागरिक थे।
    • फ्लाइट AI171 ने दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और उसके 5 मिनट बाद क्रैश हो गया। 
    • अडानी एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रारंभिक सूचना के आधार पर अहमदाबाद फायर टीम मौके पर पहुंच गई है।
    • प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना नियमित परिचालन के दौरान हुई, जिसके बाद तत्काल आपातकालीन प्रतिक्रिया की गई। अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने घटनास्थल पर पांच से अधिक अग्निशमन वाहन तैनात किए।
    • DGCA ने बताया कि हादसे के वक्त प्लेन में दो पायलट और 10 सहायक स्टाफ भी मौजूद थे।
    • विमान के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल थे और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।
    • विमान में 53 ब्रिटिश, 1 कनाडा और 7 पुर्तगाल के लोग सवार थे।
    • पीएम मोदी ने हादसे के बाद अमित शाह से फोन पर बात की और जानकारी ली।
    • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के असरवा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां विमान दुर्घटना में घायलों को लाया गया है।

    अमित शाह ने की गुजरात के CM से बात

    हादसे के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Video: अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, आसमान में धुएं का गुबार; चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल

    कई दमकल गाड़ियां तैनात

    अधिकारियों ने पुष्टि की कि अलर्ट के बाद दमकल गाड़ियों को तुरंत तैनात किया गया और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "विभिन्न शहर प्रभागों से पांच से अधिक अग्निशमन वाहनों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। एहतियात के तौर पर आग पर नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं।" अभी तक, किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

    घटना का कारण और विमान को हुए नुकसान की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है, जबकि एक तकनीकी टीम स्थिति का आकलन कर रही है। 

    यह भी पढ़ें- Ahmedabad Flight Crash: इमरजेंसी में पायलट क्यों कहते हैं 'MAY DAY', आसान भाषा में समझें इसका मतलब

    अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश: ताजा हुए कोझिकोड-मंगलुरु के जख्‍म, कभी हवा में टकराए विामन तो कभी दो टुकड़ें होकर गिरे