Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश: ताजा हुए कोझिकोड-मंगलुरु के जख्‍म, कभी हवा में टकराए विमान तो कभी दो टुकड़ें होकर गिरे

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 04:07 PM (IST)

    Ahmedabad Air India plane Crash अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 242 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे। इस घटना ने एक बार फिर देश के बड़े विमान हादसों की यादें ताजा कर दी हैं यहां पढ़ें ..

    Hero Image
    Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसा के बाद सुलगता मलबा। फोटो-PTI

    डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज यानी गुरुवार को एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत  242 यात्री सवार थे। आइए बताते हैं कि भारत में पिछले साल में कौन-कौन-से बड़े हवाई हादसे हुए...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कोझिकोड एयरपोर्ट विमान क्रैश: 7 अगस्त 2020

    दुबई से 196 यात्री को लेकर  केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट  7 अगस्त 2020 को लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गई थी, जिसमें दो पायलट समेत 21 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर घाटी में गिर गया था, जिससे विमान के दो टुकड़े हो गए थे। यह विमान वंदे भारत मिशन का हिस्सा था, जो कोविड महामारी के दौरान विदेश में फंसे यात्रियों को लेकर लौटा था।

    2. मंगलौर एयरपोर्ट विमान हादसा : 22 मई 2010

    दुबई से चालक दल के छह सदस्यों समेत 166 लोग को लेकर आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737-800 विमान 22 मई 2010 को कर्नाटक के मंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान हादसे से फिसलकर खाई में गया था और आग लग गई थी। इसमें सिर्फ आठ लोग बचे थे, जबकि 158 लोगों की मौत हो गई थी।

    3. पटना विमान हादसा: 17 जुलाई 2000

    एलायंस एयर लाइन का विमान 17 जुलाई 2000 को पटना हवाई अड्डे पर उतरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान एक आवासीय क्षेत्र में गिरा था।  58 यात्री और जमीन पर पांच लोग, जो अपने घरों में थे यानी कुल 63 लोगों की मौत हो गई थी। विमान कलकत्‍ता से पटना होते हुए दिल्ली जा रहा था।

    4. चरखी दादरी विमान टक्कर: 12 नवंबर 1996

    12 नवंबर, 1996 को  हरियाणा के चरखी दादरी के ऊपर सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट 763 और कजाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट 1907 हवा में टकरा गई थीं। इस विमान हादसे में दोनों विमानों में सवार सभी  349 लोगों की जान चली गई थी।  सऊदी एयरलाइंस का विमान दिल्ली से धाहरन जा रहा था और कजाखस्तान का विमान इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्‍ली उतरने वाला था। चरखी दादरी विमान हादसा भारत के हवाई हादसों के इतिहास में सबसे बड़ा और दुनिया के सबसे घातक विमान हादसों में एक है।

    5. औरंगाबाद विमान हादसा: 26 अप्रैल 1993

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद से मुंबई जा रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 491 उड़ान भरते ही रनवे के आखिरी छोर पर खड़ी एक लॉरी और फिर बिजली के खंभे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें 55 लोगों की मौत हो गई थी और 63 बुरी तरह घायल हो गए थे।

    6. इंफाल एयरपोर्ट हादसा: 16 अगस्त 1991

    इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट  16 अगस्त 1991 को इंफाल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई थी। इसमें सवार चालक दल के छह सदस्यों समेत सभी 69 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह  खराब मौसम और पायलट की गलती मानी गई थी। 

    7. बेंगलुरु विमान हादसा: 14 फरवरी 1990

    बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 605 लैंडिंग के दौरान रनवे से आगे निकलकर खेत जा गिरा, जिससे आग लग गई। इस विमान हादसे में 92 लोगों की मौत हो गई थी।