Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Flight Crash: इमरजेंसी में पायलट क्यों कहते हैं 'MAY DAY', आसान भाषा में समझें इसका मतलब

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 05:07 PM (IST)

    गुजरात में अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया। DGCA के बयान के मुताबिक विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को मेडे कॉल (what is MAYDAY call) किया। जानते हैं क्या होता है मेडे कॉल और कब होता है इसका इस्तेमाल?

    Hero Image
    क्या होता है मेडे कॉल, समझें इसका मतलब?

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में अहमदाबाद से गुरुवार दोपहर एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आई। यहां एयर इंडिया का एक विमान टेक ऑफ करते ही क्रैश (Ahmedabad flight crash news) हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस एयर इंडिया का बी787 विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, जो उड़ान भरने के 5 मिनट बाद भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विमान में 242 लोग सवार थे। DGCA के बयान के मुताबिक विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को मेडे कॉल (what is MAYDAY call) किया, लेकिन उसके बाद एटीसी द्वारा विमान को किए गए कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मेडे कॉल क्या होता है और किस स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- क्षमता- 248 लोगों की, इंजन- GEnx-1B...जानें उस विमान के बारे में सबकुछ जो हुआ हादसे का शिकार

    क्या होता है MAYDAY कॉल?

    मेडे कॉल (MAYDAY meaning in aviation) का मतलब एक इमरजेंसी कॉल होती है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता होती है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर बहुत ज्यादा इमरजेंसी के हालात में किया जाता है, जैसे कि जब विमान किसी बड़े खतरे में होता है। एविएशन की भाषा में यह किसी बड़े खतरे के बारे में बताने वाला सबसे जरूरी संकेत होता है।

    आसान भाषा में अगर समझें, तो मुसीबत या कोई इमरजेंसी होने पर इसकी जानकारी देने के लिए पायलट कंट्रोल रूम को 'Mayday' मैसेज देता है। इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब जान को खतरा हो। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस शब्द का इस्तेमाल बेहद खराब हालातों के लिए किया जाता है।

    कहां से आया यह शब्द?

    मेडे शब्द फ्रांसीसी "मैदे" (M'aider) शब्द से लिया गया है, जिसका मतलब होता है "मेरी मदद करो"। मेडे कॉल आम तौर पर रेडियो कम्युनिकेशन के जरिए से एटीसी या आस-पास के दूसरे विमानों को ट्रांसमिट किया जाता है। सिग्नल का इस्तेमाल इमरजेंसी को कम करने और समय पर जरूरी एक्शन सुनिश्चित करने के लिए तुरंत मदद का अनुरोध करने के लिए किया जाता है।

    कब-कब किया जाता है इस्तेमाल?

    इस शब्द का इस्तेमाल किसी भी इमरजेंसी में किया जा सकता है। आमतौर पर इंजन फेल होने, मौसम खराब होने की स्थिति, कम्युनिकेशन में खराबी या विमान में किसी मेडिकल इमरजेंसी के होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसी कोई भी स्थिति जो पायलट में हाथ से बाहर निकल चुकी हो, आने पर खतरा देखते हुए पायलट रेडियो के जरिए तीन बार Mayday बोलता है और कंट्रोल रूम को इन हालातों की सूचना दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अमित शाह से की बात; ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने विमान हादसे पर जताया दुख