Air India Plane Crash: प्लेन में सवार सभी 242 लोगों की लिस्ट आई सामने, विमान में किन-किन देशों के नागरिक थे?
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था। विमान में 242 यात्री सवार थे और 12 क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे। बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है। यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के तुरंत बाद हुआ।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। यह प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्लेन में 242 पैसेंजर सवार थे। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है। अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ है।
इस विमान में सवार पैसेंजर्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस विमान में 242 लोग सवार थे। वहीं, 12 क्रू मेंबर्स भी विमान में मौजूद थे।
लिस्ट के मुताबिक, विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई, सात पुर्तगाली सवार थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
यात्रियों की लिस्ट में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का नाम 12वें नंबर पर अंकित है और उनका सीट नंबर 2D दर्ज है।
विमान आज दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। विमान, एयरपोर्ट की बाउंड्री भी पार नहीं कर पाया और 1 बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash Video: अहमदाबाद में Air India का विमान क्रैश, 242 यात्री थे सवार; रिहायशी इलाके में हादसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।