Cannes Film Festival में छायी बॉलीवुड पर बनी ऑस्ट्रेलियन डॉक्युमेंट्री, अनुपम खेर ने जतायी यह ख्वाहिश

Brand Bollywood Down Under कान फिल्म फेस्टिवल 2023 जारी है और दुनियाभर की फिल्मों को दिखाया जा रहा है। कुछ डॉक्युमेंट्रीज भी प्रदर्शित की गयी हैं। भारतीय फिल्मकार और कलाकार भी कान में बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं। फिल्में भी स्क्रीन की जाती हैं।