Cannes में फोटोशूट कराने के चक्कर में Urvashi Rautela ने कर दी ऐसी भूल, ट्रोल्स बोले- 'भारत को शर्मिंदा करने...'
Cannes 2025 उर्वशी रौतेला पिछले कुछ वक्त से अपने कान्स लुक्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पहले दिन उन्होंने तोता वाला बैग और यूनीक लुक के साथ रेड कारपेट पर सुर्खियां बटोर ली थी। अब उनका एक नया फोटोशूट वाला वीडियो सामने आया है जिसके चलते वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। जानिए उन्होंने क्या गलती कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cannes Film Festival 2025: उर्वशी रौतेला बी-टाउन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों या अभिनय से ज्यादा अपने लुक्स और बयानबाजी के लिए लोगों का ध्यान खींचती हैं। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर अपने कान्स लुक्स के लिए चर्चा में हैं।
जब से कान्स 2025 (Cannes 2025) शुरू हुआ है, तभी से उर्वशी रेड कारपेट पर अपने अनोखे आउटफिट से लाइमलाइट चुरा रही हैं। अब कान्स से उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके चलते वह बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।
कान्स में अपने में मग्न हुईं उर्वशी रौतेला
इस साल 13 मई से कान्स शुरू हुआ और पहले ही दिन उर्वशी रौतेला ने अपने अनोखे लुक से सभी का ध्यान खींच लिया था। फिर दूसरे दिन भी उनका लुक काफी चर्चा में रहा। अब तीसरे दिन भी उर्वशी ने रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखाया, लेकिन बिहाइंड द सीन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जो अब यूजर्स को रास नहीं आ रहा है।
दरअसल, कान्स में सीढ़ियों पर उर्वशी रौतेला अपना फोटोशूट करवा रही थीं। इस दौरान पीछे खड़े बाकी सेलेब्स अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। डाइट सब्या ने एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें उर्वशी अपने फोटोशूट में बिजी हैं। काफी देर से सेलेब्स अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है, "पहली महिला नहीं हैं जिन्होंने फोटोशूट के वक्त सभी का रास्ता रोका है।"
यह भी पढ़ें- कान्स में हुई Urvashi Rautela की बेज्जइती, फटी ड्रेस बन गई आफत, वीडियो हुआ वायरल
ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा, "उर्वशी का स्टडी किया जाना चाहिए। वह एक अलग केस स्टडी की नहीं बल्कि मनोचिकित्सा और फैशन की दुनिया में एक पूरे चैप्टर की हकदार है।" एक ने कहा, "मुझे माफ करना लेकिन उनके पास कोई मैनर नहीं है। दुर्भाग्य से वह भारत को रीप्रेजेंट कर रही हैं।" एक ने कहा, "यह शर्मिंदा करने वाला है।" एक ने कमेंट किया, "भारत को शर्मिंदा करने वाली पहली महिला।" इसी तरह लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि उर्वशी रौतेला ने अपने थर्ड डे कान्स में अपने ब्रा वाले बैग से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने गोल्डन कलर की सी थ्रू ़ड्रेस पहनी थी जिसे लैवंडर पर्ल ज्वेलरी और ब्रा बैग से स्टाइल किया था।
यह भी पढ़ें- 'फ्यूचर बताने गई हैं तोता लेकर', Urvashi Rautela का ताज नहीं, तोता बना Cannes 2025 का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।