Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स में हुई Urvashi Rautela की बेज्जइती, फटी ड्रेस बन गई आफत, वीडियो हुआ वायरल

    Updated: Mon, 19 May 2025 03:49 PM (IST)

    इस वक्त फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल के धूम देखने को मिल रही है। मौनी रॉय से लेकर नितांशी गोयल तक कई सितारों ने अपने लुक से कांस के रेड कार्पेट पर चार चांद लगाए। हाल ही में उर्वशी रौतेला अपने दूसरे लुक के साथ फैंस का दिल जीतने पहुंची थीं लेकिन यहां पर उनका मालफंक्शन हो गया।

    Hero Image
    कांस में उर्वशी रौतेला का हुआ मालफंक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में लगातार बॉलीवुड सितारे अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा रहे हैं। जैकलीन फर्नांडिस से लेकर नितांशी गोयल, मौनी रॉय जैसे सितारों ने अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस किया। बीते साल की तरह इस साल फिर से उर्वशी रौतेला भी कांस में अपने दो लुक में नजर आ चुकी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में वह जहां सतरंगी ड्रेस पहनकर पहुंची और वहीं उनकी दूसरी ड्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर वह चर्चा का विषय बन गई। उर्वशी रौतेला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह OOPS मोमेंट का शिकार होती दिखाई दीं। 

    फ्लाइंग किस के चक्कर में दिखी उर्वशी की फटी ड्रेस

    उर्वशी के सोशल मीडिया पर चाहने वालों की कमी नहीं है। उनका स्टाइल फैंस को काफी पसंद आता है। कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डाकू महाराज एक्ट्रेस ने अपने दूसरे लुक के लिए ब्लैक रंग चुना। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक रंग के हैवी गाउन में नजर आ रही हैं, जिसकी बाजू नेट की है। 

    यह भी पढ़ें: 'फ्यूचर बताने गई हैं तोता लेकर', Urvashi Rautela का ताज नहीं, तोता बना Cannes 2025 का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

    ब्लैक गाउन में स्टाइल दिखाने के चक्कर में उर्वशी रौतेला फ्लाइंग किस देने के चक्कर में ये भूल गईं कि उनकी ड्रेस साइड से हल्की फटी हुई है। जिस पर एक्ट्रेस का ध्यान भले ही न गया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ये जरूर नोटिस कर लिया। अब सवाल ये उठ रहा है कि उर्वशी रौतेला ने जानबूझकर फटी ड्रेस पहनी या फिर सच में वह रेड कारपेट पर ही मालफंक्शन का शिकार हुई हैं। 

    यूजर्स बोले बैड लक लेकर आई है

    उर्वशी रौतेला के इस ऊप्स मोमेंट को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इनका अभी बैड लक ही चल रहा है। पहली उनकी ड्रेस दरवाजे में अटक गई और फिर वह ऐसी ड्रेस पहनकर आई, जिसमें वह तोता लग रही थी। पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री जो कांस में लगातार बैडलक झेल रही है"। 

    urvashi rautela

    Photo Credit- X Account

    दूसरे यूजर ने लिखा, "डाकू महाराज के 100 करोड़ कमाने के बाद बहन को नजर लग गई है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "पहली एक्ट्रेस जो फटी हुई ड्रेस में फ्लाइंग किस दे रही है"। एक और यूजर ने वायरल वीडियो देखकर कहा, "ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लग रहा है कि अटेंशन पाने के लिए वह इस तरह की ड्रेस पहनकर आई है"। 

    यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने मारा यू-टर्न, उत्तराखंड में मंदिर के दावे पर Jaat एक्ट्रेस ने कहा- 'समाज में सभी को...'