Urvashi Rautela ने मारा यू-टर्न, उत्तराखंड में मंदिर के दावे पर Jaat एक्ट्रेस ने कहा- 'समाज में सभी को...'
Urvashi Rautela ने एक हालिया इंटरव्यू में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में उनके नाम पर एक मंदिर है और वह चाहती हैं कि साउथ में भी उनके फैंस के लिए उनके नाम पर एक मंदिर बनाया जाए। उर्वशी के इस बयान पर खूब बवाल मचा था और अब एक्ट्रेस ने विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उर्वशी रौतेला अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। जनवरी महीने में सैफ अली खान के हमले मामले को लेकर उन्होंने बयान दिया था जिसके बाद वह खूब ट्रोल हुई थीं और अब उन्होंने अपने नाम के मंदिर होने के दावे पर लोगों का ध्यान खींचा।
उर्वशी रौतेला ने एक हालिया बयान में कहा था कि उत्तराखंड में उनका नाम का मंदिर है और वह चाहती हैं कि साउथ में भी उनके फैंस के लिए मंदिर बने जैसे रजनीकांत जैसे सेलेब्स के हैं। इस बयान को लेकर अब खूब आलोचना हो रही है जिसके बाद एक्ट्रेस ने सफाई दी है।
मंदिर विवाद पर उर्वशी की सफाई
उर्वशी रौतेला अब अपने बयान से पलट गई हैं। उनकी टीम ने एक्ट्रेस की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उनका कहना है कि उन्होंने बयान में यह नहीं था कि उर्वशी रौतेला का मंदिर है बल्कि उनके नाम पर एक मंदिर है। स्टेटमेंट में कहा गया, "उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है, न कि उर्वशी रौतेला का मंदिर। अब लोग ठीक से सुनते भी नहीं हैं। सिर्फ 'उर्वशी' या 'मंदिर' सुनकर, उन्होंने मान लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं।"
यह भी पढ़ें- 'उत्तराखंड में मेरा मंदिर...' Urvashi Rautela की फोटो पर फूल-माला चढ़ाते हैं DU के बच्चे, बुलाते हैं दमदमामाई
Photo Credit - Instagram
ट्रोलिंग पर बरसीं उर्वशी
डाकू महाराज एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की टीम ने आगे स्टेटमेंट में कहा, "इस वीडियो को ठीक से सुनें और फिर बोलें। यह जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बेबुनियाद आरोप या अपमानजनक कमेंट करने से पहले फैक्ट्स की पूरी तरह से जांच की जाए। समाज में सभी को एक-दूसरे के साथ सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए ताकि सभी के अधिकारों की रक्षा हो सके।"
Photo Credit- Instagram
उर्वशी रौतेला ने क्या कहा था?
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में उर्वशी रौतेला ने अपने नाम पर उत्तराखंड में मंदिर होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था, "उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो उसके ठीक बगल में एक 'उर्वशी मंदिर' है।" जब होस्ट ने तीन बार पूछा कि क्या उनका मंदिर है तो एक्ट्रेस ने हां में जवाब दिया। फिर पूछा कि क्या लोग आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाते हैं तो उर्वशी ने हंसते हुए जवाब दिया था, "अब मंदिर है तो वो ही तो करेंगे।" उर्वशी के इस बयान पर खूब बवाल मचा। उर्वशी मंदिर के पुजारी और लोकल लोगों ने अभिनेत्री के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।