Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उत्तराखंड में मेरा मंदिर...' Urvashi Rautela की फोटो पर फूल-माला चढ़ाते हैं DU के बच्चे, बुलाते हैं दमदमामाई

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 02:31 PM (IST)

    उर्वशी रौतेला अपने अजीबो-गरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस सनी देओल की फिल्म में एक आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा दावा किया जिसपर शायद ही किसी को यकीन हो। एक्ट्रेस ने बताया कि उत्तराखंड में उनके नाम का एक मंदिर है और वो साउथ में भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं।

    Hero Image
    उत्तराखंड में उर्वशी का मंदिर (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने नए दावे की वजह से ऑनलाइन सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले दिनों अपनी फिल्म डाकू महाराज के कारण हंसी का पात्र बनी उर्वशी ने अब एक ऐसा दावा कर दिया है जिस पर विश्वास करना और भी मुश्किल हो रहा है। एक्ट्रेस ने सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट में एक आइटम सॉन्ग किया है और इसी की वजह से वो चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्वशी का अब कहना है कि उत्तराखंड में मेरे नाम का एक मंदिर है और अब मैं चाहती हूं कि दक्षिण भारत में भी मेरे नाम का एक मंदिर बनें।

    बद्रीनाथ के बाजू में है मंदिर

    सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में उर्वशी रौतेला ने कहा,'उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का उर्वशी मंदिर है। आप बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे न, उसके ठीक बाजू में एक मंदिर है, जिसका नाम उर्वशी है। और वो मेरे लिए ही डेडिकेटेड है। बस मेरी यही चाहत है कि जैसे कि अभी करीब डेढ़ साल के अंतराल में मैंने मेगा स्टार चिरंजीवी के साथ डेब्यू किया। फिर मैंने पवन क्ल्याण गारू के साथ काम किया है। फिर मैंने बाला बाबू संग काम किया। अब बस मेरी ये चाह है कि उनके भी टेंपल्स हैं तो साउथ में कुछ ऐसा कुछ हो कि मेरे फैंस के लिए कि वहां पर कुछ हो।'

    यह भी पढ़ें: 19 साल की एक्ट्रेस को 55 साल के एक्टर ने किया था Kiss, डेब्यू फिल्म में लिपलॉक सीन देकर विवादों में आई थी हसीना!

    डीयू के बच्चे मांगते हैं आशीर्वाद

    जब होस्ट ने पूछा कि क्या लोग आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाते हैं, तो उर्वशी ने हंसते हुए जवाब दिया,"अब मंदिर है तो वो ही करेंगे।" इसके बाद सिद्धार्थ ने उनसे पूछा कि क्या लोग उनका आशीर्वाद मांगते हैं तो उर्वशी ने कहा कि ऐसे चिल्ला चिल्ला के कौन बोलता है?

    उन्होंने बताया कि लोग मंदिर में प्रार्थना करते हैं और दावा किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी उनसे प्रार्थना करते हैं और उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं। उर्वशी ने बताया कि वे उन्हें ‘दमदमा माई’ कहकर पुकारते हैं।

    जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद को भगवान मानती हैं तो उन्होंने कहा कि वो तो हर लड़की भगवान का रूप मानती हैं। कोई भी लड़की हो, सब देवी हैं।

    यह भी पढ़ें: Rishabh Pant को छोड़कर Urvashi Rautela का इस इन्फ्लुएंसर पर आया दिल, जल्द करने वाली हैं शादी?