Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra: केसरिया गाने को लेकर अयान मुखर्जी से खुश नहीं थे करण जौहर, उठाना पड़ा यह कदम

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 03:52 PM (IST)

    Brahmastra करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान अयान मुखर्जी ने ये खुलासा किया कि ब्रह्मास्त्र में केसरिया गाने के दौरान उनके और करण के बीच क्रिएटिव डिफरेंस हुए थे।

    Hero Image
    brahmastra director ayan mukerji revealed that karan johar was not happy with his kesariya song. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Brahmastra: 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 250 करोड़ के लगभग बिजनेस कर चुकी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जहां फिल्म रिलीज के बाद भी लगातार 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन करते हुए नजर आए, तो वहीं दूसरी तरफ करण जौहर और अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र के पॉपुलर गाने 'केसरिया' के शूट के दौरान दोनों के बीच के क्रिएटिव डिफरेंस के बारे में बात की। करण ने ये भी बताया कि अयान द्वारा लिया गया एक शॉर्ट उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयान मुखर्जी ने बताया करण जौहर को रूढ़

    टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो अयान मुखर्जी ने करण जौहर और अपने क्रिएटिव डिफरेंस के बारे में बात करते हुए फिक्की फ्रेम्स फास्ट ट्रैक इवेंट में कहा, 'कुछ चीजे थी जो करण को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी। उस सीक्वेंस में एक बहुत बड़ी काली पूजा होने वाली थी। लेकिन जब करण ये सीक्वेंस करण ने देखा, तो वह थोड़े रूढ़ हो गए थे। इतना ही नहीं अयान मुखर्जी ने इस दौरान अभद्र भाषा का उपयोग भी किया और बाद में ये कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे ये कहने की छूट हो'।

    करण जौहर ने कहा कि मैंने दोबारा शूट करने के लिए कहा

    अयान मुखर्जी की इस बात को सुनने के बाद करण ने कहा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं किया। मैंने बस ये कहा था कि ये सीन बहुत ही खराब है और तुम्हें इसे दोबारा री-शूट करना चाहिए। ऐसा था भी, ये बात हम अब कह सकते हैं कि उस समय केसरिया गाने को बिलकुल अलग तरह से शूट किया गया था। जब रणबीर केसरिया गाने का शूट कर रहा था, उस दौरान उसे थोड़ा बुखार था। जब मैंने ये गाना देखा तो मैंने अयान से पूछा, ये सब क्या हो रहा है। ये क्या कर रहे हो तुम अयान? वह डांस क्यों कर रहे थे। केसरिया को बिलकुल अलग तरह से फिल्माया गया था। धुन वही थी बस उसे अलग तरह से ट्रीट किया गया। उसके बाद अयान को ये लगा कि इसे अलग तरह से फिल्माया जाना चाहिए'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

    केसरिया गाने की रिलीज के बाद मेकर्स हुए थे ट्रोल

    करण जौहर की फिल्मों पर अक्सर धुन चुराने का आरोप लगता रहा है। जब केसरिया गाना रिलीज हुआ था उस दौरान भी इस गाने के लिरिक्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया था। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी ट्रोल्स थे जिन्हें ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने और 2007 में आई फिल्म 'एक चालीस की लास्ट लोकल' गाने 'लारी छोटी' गाने के बीच काफी सिमिलर चीजें महसूस हुई थी। हालांकि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के ऊपर फिल्माए गए इस गाने को साल 2022 का वन ऑफ द बेस्ट रोमांटिक ट्रैक माना जा रहा है। अरिजीत सिंह द्वारा गाए इस गाने को यूट्यूब पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें: Boycott Vikram Vedha: 'राम' पर बयान देकर बुरे फंसे सैफ अली खान, रिलीज से पहले मुश्किल में 'विक्रम वेधा'

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Teaser: इस बार विजय सलगांवकर पुलिस के सामने करेंगे कन्फेशन, अजय के रिकॉल टीजर ने बढ़ाया सस्पेंस

    comedy show banner