Mahabharat की वजह से इस एक्टर को मिला सच्चा प्यार, कल्चर डिफरेंस के कारण लड़की के पिता नहीं थे राजी
रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत दूरदर्शन के वह सीरियल है जिनका हर किरदार 37 साल बाद भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। शो ने जहां कई सितारों को पहचान दिलाई तो वहीं इस माइथोलॉजिकल शो की वजह से 19 साल के एक्टर को उनका सच्चा प्यार मिल पाया था। क्या है महाभारत के एक्टर की लव लाइफ से जुड़ा ये किस्सा चलिए जानते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली 'महाभारत' आज भी दर्शकों की फेवरेट है। इस शो के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिन्हें लोग उनके किरदारों से याद रखते हैं, फिर चाहे वह अर्जुन हो, कर्ण हो या फिर दुर्योधन। एक तरफ इस शो ने जहां कई सितारों को घर-घर में पहचान दिलाई है, तो वहीं दूसरी तरफ एक एक्टर की लव स्टोरी सिर्फ बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' की वजह से ही आगे बढ़ पाई है।
हाल ही में खुद शो में देवव्रत का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने बताया कि उनकी पत्नी दूसरे कल्चर की हैं और बहुत ही कम उम्र में उन्होंने उनसे शादी कर ली थी। हालांकि, उनकी शादी सिर्फ महाभारत शो की वजह से ही हो पाई थी। कौन है वह एक्टर, डिटेल्स में पढ़ें:
पहली नजर में महाभारत के एक्टर को हुआ था प्यार
बीआर चोपड़ा की महाभारत ने जिन दो प्रेमियों की लव स्टोरी को मंजिल दी वह कोई और नहीं, बल्कि अरमान और अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक हैं, जिन्होंने इस माइथोलॉजिकल शो में 'देवव्रत' का किरदार अदा किया था। अपनी लेटेस्ट यूट्यूब सीरीज में कंपोजर और एक्टर डब्बू मलिक ने बताया कि कल्चर डिफरेंस की वजह से उनकी लव स्टोरी में काफी दिक्कत आई थी।
यह भी पढ़ें- Amaal Malik इस फैमिली मेंबर के कारण हुए थे डिप्रेशन का शिकार? कहा- अरमान ने ये फील भी...
Photo Credit- Instagram
उन्होंने अपनी लव स्टोरी सुनाते हुए कहा, "मेरे कॉलेज का फाइनल ईयर था और एग्जाम के लिए पढ़ाई करने के लिए मेरे पास छह महीने ही थे। मैं कॉलेज जा रहा था, क्योंकि मैंने एक प्ले साइन किया हुआ था। हम स्पेशल परमिशन लेने के बाद, गर्ल्स के कॉमन रिहर्सल हॉल प्ले करते थे। विपुल अमृतलाल शाह और आतिश कपाड़िया मेरे साथ उसमें थे। उन्हीं में से एक रिहर्सल के दौरान एक लड़की अंदर आई और इतने सारे लोगों को देखकर हैरान हो गई। मैंने उसे पहली बार देखा और अपना दिल हार गया। मैं उसी समय ये बात समझ गया था कि ये वही लड़की है, जिससे मैं शादी करना चाहता हूं और मैंने अपने दोस्तों को भी ये बता दिया"।
तेलुगु कम्यूनिटी की थी लड़की
डब्बू मलिक ने आगे बताया कि उनके दोस्त ने जब उन्हें ये बताया कि लड़की को वैलेंटाइन डे पर 100 रोज मिले हैं, तो उन्होंने पूरी तरह से उम्मीद छोड़ दी और ज्योति के पीछे नहीं गए। हालांकि, एक दिन उनके दोस्त से लड़की ने ही मेरा पता मांग लिया। डब्बू मलिक ने आगे कहा, "हमारी न कोर्ट शिप है, न रोमांस, न ही हम दोस्त थे, लेकिन हमें एक-दूसरे से प्यार था। मैंने पूछा ज्योति ने हां कर दिया, हमने पांच साल तक डेट किया। हालांकि, मुझे बाद में ये समझ आया कि हम अलग-अलग कल्चर के हैं"।
Photo Credit- Instagram
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने कहा, "मैं उसी वक्त समझ गया था कि हमारी शादी होना बिल्कुल ही नामुमकिन है, क्योंकि वह तेलुगु थी और परिवार का माहौल बहुत ही स्ट्रिक्ट था। ज्योति अपने माता-पिता का दिल दुखाकर मुझसे उस वक्त शादी भी नहीं करना चाहती थी"।
महाभारत की वजह से लड़की के पिता हुए राजी
डब्बू मलिक ने पत्नी ज्योति के साथ क्यूट सी लव स्टोरी के बारे में सुनाते हुए आगे कहा,
"ये मेरी किस्मत थी कि उस समय मेरा शो महाभारत कई बार टीवी पर दिखाया जाता था और मेरा देवव्रत का रोल था। मेरे ससुर ने भी वह देखा था और एक दिन मुझे मिलने के लिए बुलाया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बहुत ही गुड लुकिंग और टैलेंटेड हूं, मुझे अपने करियर पर फोकस करना चाहिए। मैंने तुरंत उनसे कहा मुझे ज्योति के अलावा जिंदगी में कुछ और नहीं चाहिए। मुझे पता है कि ये थोड़ा ड्रेमेटिक बयान था, लेकिन वह इससे मान गए"।
डब्बू मलिक जब खुद 19 साल के थे, तब उन्होंने 15 साल छोटी ज्योति से शादी की थी। साल 1989 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। कंपोजर ने बताया कि उनका करियर जिस तरह से उन्होंने प्लान किया था, उस तरीके से नहीं चला, लेकिन कभी भी मुश्किल घड़ी में उनकी पत्नी ज्योति ने उनका साथ नहीं छोड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।