Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border 2 Poster: धुरंधर के बाद बॉक्स ऑफिस के चारों खाने होंगे चित्त, 'बॉर्डर 2' के 4 देशभक्त करेंगे कमाल

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 05:00 PM (IST)

    फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) का नया पोस्टर जारी हो गया है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी दमदार लुक में नजर आ रहे ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    बॉर्डर 2 के पोस्ट में सनी देओल, वरुण, दिलजीत और अहान (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर 2 के निर्माताओं, टी-सीरीज़ और जेपी फिल्म्स ने मूवी का नया पोस्टर जारी किया है। इसी के साथ ही इसके टीजर की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।

    पोस्टर में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी एक सिंगर फ्रेम में देखने में काफी धांसू नजर आ रहे हैं। इसको देखकर ही लग रहा है कि फिल्म की इंटेंसिटी, देशभक्ति और स्केल बहुत प्रभावित करने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर में अनाउंस हुई टीजर की तारीख

    इस पोस्टर में बॉर्डर 2 के टीजर रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया गया है। टीजर 16 दिसंबर को विजय दिवस के अगले दिन रिलीज होगा। पोस्टर साझा करते हुए, टी-सीरीज ने पोस्ट किया, “विजय दिवस का जोश, 1971 की जीत की याद, और साल का सबसे भव्य टीजर लॉन्च - एक साथ!”

    यह भी पढ़ें- Border 2: आसमान से पाकिस्तान पर आफत बरसाएंगे Diljit Dosanjh, 'बॉर्डर 2' से धांसू लुक आउट

    यह फिल्म लोगों के दिल में देशभक्ति का जज्बा जगा देगी। सनी देओल का सॉलिड लुक देखकर लग रहा है कि वो जंग के मैदान में दुश्मनों के छक्के छुड़ा देंगे। फिलहाल तो जनवरी में लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना भर भर के जगने वाली है।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    कब रिलीज होगी फिल्म

    केसरी फेम अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा मुख्य भूमिकाओं में हैं। बॉर्डर की तरह, बॉर्डर 2 भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की एक घटना पर आधारित है। फिल्म की 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- Border 2: सुनील शेट्टी की तरह 'बॉर्डर' पर जज्बा दिखाएंगे बेटे Ahan Shetty, फिल्म से सामने आया धांसू लुक