एडल्ट कॉमेडी कभी नहीं
मुंबई। बमन ईरानी ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को जीता है। फिलहाल वह चर्चा में हैं अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को लेकर। इस फिल्म के बाद वे काम स ...और पढ़ें

मुंबई। बमन ईरानी ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को जीता है। फिलहाल वह चर्चा में हैं अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को लेकर। इस फिल्म के बाद वे काम से लंबा ब्रेक लेने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वर्ल्ड टूर की जरूरत पर बमन कहते हैं, 'अगर हम ऐसी फिल्म को प्रमोट न करें तो लोगों में गलत मैसेज जाएगा। लगेगा कि हम अहंकारी हैं। मेरी समझ से सितारों से लैस फिल्मों को ज्यादा प्रमोशन की जरूरत होती है ताकि देश-दुनिया में फैले उनके प्रशंसकों को एक तो फिल्म के बारे में पता चले। दूसरा हम हिंदी फिल्मों के लिए नए दरवाजे खोल सकें। अमेरिका, ब्रिटेन, गल्फ कंट्रीज में ढेर सारे हिंदुस्तानी रहते हैं। हमारी फिल्म कलरफुल है या डार्क? वह किस मिजाज की फिल्म है? उसका हा्रूमर किस लेवल का है? वह सब फिल्म के प्रमोशन से पता चलता है।'
बमन की कॉमेडी की खासी तारीफ होती है, पर वह हर किस्म की कॉमेडी के पैरोकार नहीं हैं। बमन को हृषिकेश मुखर्जी जैसी कॉमेडी पसंद है। किस तरह की कॉमेडी वह नहीं करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में बमन कहते हैं, 'मैं एडल्ट या सेक्स कॉमेडी नहीं कर सकता। इसका मतलब यह नहीं है कि वे बुरी फिल्में होती हैं। मैं बस उनमें खुद को सहज नहीं पाता। मैं हृषिकेश मुखर्जी जैसी कॉमेडी फिल्मों को खूब पसंद करता हूं, मगर इत्तफाक देखिए उनकी 'शौकीन' की रीमेक के सात वर्जन मुझे ऑफर हुए, मगर मैंने सब के लिए मना कर दिया।'
(सप्तरंग टीम)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।