Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    May Release Films: मई में बॉक्स ऑफिस पर बवंडर! Raid 2 के साथ ये फिल्म लेगी टक्कर, लिस्ट न करें मिस

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 01:36 PM (IST)

    सिनेमा लवर्स के लिए मई का महीना थोड़ा स्पेशल साबित होगा। इस दौरान एक से बढ़कर एक मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होंगी। मई की शुरुआत अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से होगी। इसे टक्कर देने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अपनी फिल्म के साथ आएंगे। आइए जानते हैं कि इस महीने में कुल कितनी फिल्में (Bollywood Movies Releasing in May 2025) रिलीज होंगी।

    Hero Image
    मई में रिलीज होंगी बॉलीवु की ये फिल्में (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के जमाने में भी फिल्म देखने के शौकीन बड़े पर्दे पर मूवी रिलीज होने का इंतजार करते हैं। अप्रैल में जाट और केसरी 2 जैसी दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई। इसके बाद आने वाले महीने में भी कई मोस्ट अवेटेड मूवीज रिलीज होंगी। ऐसे में मई का महीना भी सिनेमा लवर्स के लिए शानदार साबित होगा, क्योंकि इस दौरान बिग स्टार्स अपनी फिल्मों के जरिए सिनेमाघरों में दस्तक देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड लवर्स की एक्साइडमेंट अगले महीने डबल हो सकती हैं, क्योंकि मई में एक या दो नहीं, बल्कि सात चर्चित फिल्में रिलीज होंगी। अगर आपको भी इन मूवीज का इंतजार है, तो आज ही अपकमिंग रिलीज की तारीख नोट कर लें।

    रेड 2 (Raid 2)

    अजय देवगन इस साल रिलीज हुई आजाद में नजर आए। अमन देवगन और राशा थडानी की डेब्यू मूवी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने में सफल नहीं हो पाई, लेकिन ओटीटी पर इसे काफी ज्यादा पसंद किया गया। इसके बाद अब बॉलीवुड के सिंघम अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। खास बात है कि इसका क्लैश बी टाउन के एक दिग्गज एक्टर की मूवी के साथ होगा।

    द भूतनी (The Bhootnii)

    हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्मों को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। राजकुमार राव की स्त्री 2 के बाद फिल्ममेकर ने इस तरह की मूवीज को बनाना शुरू कर दिया है। अब अजय देवगन की रेड 2 को टक्कर देने के लिए संजय दत्त और मौनी रॉय आ रहे हैं। जी हां, द भूतनी की रिलीज डेट को मेकर्स ने बदल दिया था और अब यह 1 मई को रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें- '75 हफ्तों तक चले फिल्म' Raid 2 का ट्रेलर देख गदगद हुआ Ajay Devgn का ये जिगरी, कर दी बड़ी भविष्यवाणी

    द नेटवर्कर (The Networker)

    गुटरगूं एंटरटेनमेंट भी मई में एक फिल्म लेकर आ रहा है, जिसका नाम ‘द नेटवर्कर’ है। 2 मई को यह मूवी रिलीज होगी और इसमें आमिर खान की बहन निखत खान भी नजर आएंगी।

    भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf)

    राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी भूल चूक माफ फिल्म में रिलीज होगी। इस मूवी में अभिनेता रंजन तिवाली के रोल में नजर आएंगे, जो वामिका के किरदार तितली मिश्रा के प्यार को हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश करता है। कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब शादी से एक दिन पहले वह लूप में फंस जाता है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि एक्टर इससे कैसे बाहर निकलते हैं। हाल ही में इसका गाना रिलीज हुआ, जिसे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। रिलीज डेट की बात करें, तो फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    Photo Credit- IMDb

    केसरी वीर: द लीजेंटड्स ऑफ सोमनाथ (Kesari Veer)

    इन दिनों सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म केसरी वीर की चर्चा भी खूब चल रही है। यह फिल्म 16 मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस के गेम में मूवी कैसा प्रदर्शन कर पाती है।

    कपकपी (Kapkapiii)

    तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की फिल्म कपकपी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म का सिनेमा लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही इसका क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है।

    निकिता रॉय (Nikita Roy)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी मई महीने में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अभिनेत्री के भाई कुश सिन्हा ने किया है। रिलीज डेट की बात करें, तो यह मूवी 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Song Nasha Out: 'हिल गया सिस्टम', तमन्ना भाटिया के डांस मूव्स देख खुला रह जाएगा मुंह