Flop Star Kids: पिता सुपरहिट, बेटा फ्लॉप! बॉलीवुड के इन स्टार किड्स का फीका रहा करियर
फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स (Bollywood Star Kids) की चर्चा अक्सर होती रहती है। हाल ही में कुछ बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बच्चों की डेब्यू फिल्में रिलीज हुई हैं। कुछ स्टार्स के काम को दर्शकों ने सराहा लेकिन कई ऐसे भी हैं जिनकी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। आज हम उन स्टार किड्स की बात कर रहे हैं जो अपने पेरेंट्स जितनी पॉपुलैरिटी हासिल करने में सफल नहीं हो पाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स पर अक्सर सभी की नजरें होती हैं। सुपरस्टार्स के फैंस अक्सर स्टार्स के बच्चों में उनका टैलेंट खोजते हैं। सफलता के मामले में कुछ स्टार किड्स अपने माता-पिता को पीछे छोड़ देते हैं। हालांकि, उन सितारों की संख्या भी काफी है, जो अपने पेरेंट्स जितनी पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाते हैं। आज कुछ ऐसे एक्टर्स की बात कर रहे हैं, जो बड़े सितारों के बेटे होने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने में सफल नहीं हो पाए।
तुषार कपूर
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम साल 2001 की फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से रखा। डेब्यू फिल्म को सफलता जरूर हासिल हुई, लेकिन इसके बाद उनकी चुनिंदा फिल्में ही हिट रही। इसमें ‘गोलमाल’ और ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। अगर इन फिल्मों को छोड़ दें, तो उनकी कोई और फिल्म ज्यादा चर्चित नहीं हो पाई।
सिनेमा लवर्स जानते हैं कि फिल्मों में उनके किरदार असरदार जरूर होते हैं, लेकिन सुपरस्टार की छवि कायम करने में तुषार थोड़ा पीछे रह गए। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि वह इन दिनों फिल्म निर्माण और वेब सीरीज प्रोडक्शन पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। साल 2024 में उनकी वेब सीरीज ‘दस जून की रात’ ओटीटी पर आई। इसमें उनके साथ टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- साल 1973 की इस फिल्म से धर्मेंद्र ने किया था किनारा, बाद में अमिताभ की झोली में आया किरदार, बना दिया सुपरस्टार
अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसा स्टारडम हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। बिग बी ऐसे स्टार हैं, जिनकी पुरानी और हालिया दोनों फिल्मों की चर्चा होती है। यही कारण है कि अमिताभ की तुलना में उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का करियर थोड़ा फीका नजर आता है। अभिषेक ने साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने करियर में गुरु, धूम और बंटी बबली जैसी हिट फिल्में दीं, लेकिन वह अपने पिता की तरह सुपरस्टार का दर्जा हासिल करने में सफल नहीं हो सके।
हाल ही में ओटीटी पर उनकी डांस ड्रामा आधारित फिल्म ‘बी हैप्पी’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। इसमें उनके अलावा, नोरा फतेही भी महत्वपूर्ण किरदार में है। इससे पहले उन्हें ओटीटी की ‘आई वांट टू टॉक’ में देखा गया।
Photo Credit- Instagram
जैकी भगनानी
इन स्टार्स की लिस्ट में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) का नाम भी शामिल है। वह अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से 21 फरवरी 2024 को शादी की। दोनों का नाम फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल की लिस्ट में शामिल किया जाता है। अभिनेता के एक्टिंग करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2009 में ‘कल किसने देखा’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने फालतू और रंगरेज जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन वह दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में असफल हो गए। फ्लॉप करियर के कारण अब वह प्रोडक्शन में ज्यादा सक्रिय रहते हैं और पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्में बना रहे हैं।
उदय चोपड़ा
यशराज फिल्म्स के संस्थापक यश चोपड़ा का नाम फिल्मी दुनिया में सम्मान के साथ लिया जाता है। उनके बेटे उदय चोपड़ा ने 2000 की फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया था। इसके बाद धूम फ्रेंचाइजी में उनके काम को खासा पसंद किया गया, लेकिन लीड एक्टर के तौर पर वह अपनी पहचान बनाने में असफल रहे। फिल्मों में खास सिक्का ना चलने के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और अब प्रोडक्शन में वह सक्रिय रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।