'मैं देवदास बन...' रीना दत्ता से तलाक के बाद Aamir khan ने डेढ़ साल तक रोज पी शराब, सोना भी हो गया था मुश्किल
आमिर खान (Aamir Khan) ने एक इंटरव्यू में पहली बार रीना दत्ता से अलग होने पर बात की। आमिर ने बताया कि अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग होने के बाद उन्होंने खुद को अलग-थलग कर लिया था। एक साल से ज्यादा समय तक उनका काम करने में मन नहीं लगता था और वो दिनभर शराब पीते रहते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने तीसरे रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। दो असफल शादियों के बाद एक्टर को एक बार फिर प्यार मिल गया है। लेकिन पहली पत्नी से तलाक के बाद उनके लिए ये बहुत मुश्किल पल था।
रीना दत्ता से हो गया था आमिर का तलाक
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने रीना दत्ताा से तलाक के बाद के पल को याद किया। आमिर और रीना दत्ताा ने 18 अप्रैल, 1986 को शादी की थी। रीना दत्ता ने आमिर की फिल्म कयामत से कयामत तक में भी एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा जिसका नाम जुनैद है और एक बेटी जिसका नाम आयरा खान है। इसके अलावा रीना आमिर के करियर में भी कुछ समय के लिए शामिल रहीं। उन्होंने आमिर खान की ऑस्कर-नामांकित फिल्म लगान में एक्ज्क्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम किया था। दिसंबर 2002 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी और दोनों बच्चों की कस्टडी ले ली।
यह भी पढ़ें: 'मिस्टर बच्चन इतने तेज हैं...' Big B की पैनी निगाहों से बच नहीं पाए आमिर खान, पकड़ ली थी दंगल की ये बड़ी गलती
काम नहीं कर पा रहे थे आमिर खान
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया,"जब रीना और मेरा ब्रेकअप हुआ तो मैं करीब 2-3 साल तक शोक में रहा। मैं काम नहीं कर रहा था और न ही स्क्रिप्ट सुन रहा था। मैं घर पर अकेला था और करीब डेढ़ साल तक मैंने खूब शराब पी। आपको जानकर हैरानी होगी कि मैं पहले बिल्कुल शराब नहीं पीता था। अलग होने के बाद, मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मैं रात को सो नहीं पाता था और मैंने शराब पीना शुरू कर दिया। पहले मैं एक ऐसा व्यक्ति था जो बिल्कुल भी शराब नहीं पीता था, लेकिन अब मैं एक ऐसा व्यक्ति बन गया हूं जो एक दिन में पूरी बोतल पी जाता है। मैं देवदास की तरह था, जो खुद को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है। मैंने डेढ़ साल तक ऐसा किया। मैं गहरे डिप्रेशन में था।"
स्वीकार करना जरूरी - आमिर
आमिर खान ने बताया कि उन्होंने अब शराब पीना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने नुकसान का सामना करना चाहिए और वास्तविकता को स्वीकार करना चाहिए। आमिर ने कहा,"स्वीकार करें कि जो कभी आपका था, वह अब नहीं है। यह भी स्वीकार करें कि जब वह आपके पास था, तो आपके लिए कितना अच्छा था और जब वह अब आपके पास नहीं है, तो आपको उसकी कितनी याद आएगी।"
रीना से तलाक के बाद आमिर ने 2005 में निर्देशक किरण राव से शादी की। इसके बाद 2021 में दोनों अलग हो गए। वे अपने बेटे आजाद की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।