Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 1973 की इस फिल्म से धर्मेंद्र ने किया था किनारा, बाद में अमिताभ की झोली में आया किरदार, बना दिया सुपरस्टार

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 09:59 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को करियर की शुरुआत में हिट फिल्मों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। धर्मेंद्र ने साल 1973 की एक फिल्म को रिजेक्ट किया था। यह फिल्म बिग बी की झोली में आई तो उनकी किस्मत बदल गई। लेकिन उनका नाम सुनकर कई एक्ट्रेस ने फिल्म को छोड़ दिया था। आइए इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    धर्मेंद्र की रिजेक्ट की फिल्म ने बदली अमिताभ की किस्मत (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करियर की शुरुआत में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी संघर्ष करना पड़ा था। उनकी कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। अगर 1973 में उनकी झोली में एक मूवी नहीं आती थी, तो शायद वह बॉलीवुड के शहंशाह नहीं बन पाते। आइए इस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसने बिग बी को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र का नाम सम्मान से लिया जाता है। एक्टर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन अभिनेता ने कुछ फिल्मों को रिजेक्ट भी किया था। इनमें से एक अमिताभ की झोली में आई, जिसने एक्टर के डूबते करियर को बचाने में काफी मदद की।

    मुमताज ने छोड़ दी थी फिल्म

    धर्मेंद्र के साथ पहले मुमताज का नाम फिल्म के लिए फाइनल किया गया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि मूवी में बिग बी नजर आएंगे, तो उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया। इस फिल्म का नाम जंजीर है। साल 1973 में रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए थे। सबसे खास बात है कि इस फिल्म ने ही, बिग बी को रातोंरात सुपरस्टार बनाया था।

    ये भी पढ़ें- 'मिस्टर बच्चन इतने तेज हैं...' Big B की पैनी निगाहों से बच नहीं पाए आमिर खान, पकड़ ली थी दंगल की ये बड़ी गलती

    अमिताभ के साथ नजर आई थी जया बच्चन

    70 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में जंजीर का नाम शामिल है। इसके बाद ही बिग बी को एंग्री यंग मैन का टाइटल मिला था। मुमताज के फिल्म छोड़ने के बाद अमिताभ को हीरोइन नहीं मिल रही थी। उस समय जया बच्चन फिल्म के लिए राजी हुई। दरअसल, उस समय कई एक्ट्रेस अमिताभ का नाम सुनकर फिल्म को रिजेक्ट कर चुकी थी।

    Photo Credit- IMDB

    इस फिल्म में जया और अमिताभ की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। बिग बी वाले किरदार के लिए वह पहले कई स्टार्स को ऑफर दे चुके थे। इसके लिए उन्होंने देव आनंद को भी स्क्रिप्ट सुनाई थी, लेकिन उन्हें फिल्म के गाने अच्छे नहीं लगे और उन्होंने भी फिल्म छोड़ दी थी।

    जंजीर के बाद लोगों ने बिग बी के असली टैलेंट को पहचानना शुरू किया। इसके बाद ही अभिनेता हर मेकर्स की पहली पसंद बन गए। उनकी पॉपुलैरिटी का यह आलम है कि आज के समय भी उन्हें कई बिग बजट की फिल्में लगातार ऑफर हो रही हैं।

    ये भी पढ़ें- जब Rekha के नखरों से तंग आ गया था 'खलनायक', पैसे मांगने को हुआ मजबूर, Amitabh Bachchan थे वजह?