पहले दिखाई अकड़ फिर पैरों पर गिरकर मांगी माफी, बॉलीवुड का फेमस विलेन जिसने सेट पर Dharmendra को किया इग्नोर
मुकेश ऋषि हिंदी और साउथ सिनेमा के पॉपुलर विलने हैं। उनकी दमदार पर्सनालिटी की वजह से वो इस रोल में खूब जमते भी थे। खासकर उनके नेगेटिव रोल्स के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश ने धर्मेंद्र के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया क्योंकि वो उनसे मिलने नहीं गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वैसे तो बॉलीवुड में कई एक से बढ़कर एक खूंखार विलेन हुए हैं लेकिन मुकेश ऋषि की बात ही निराली है। मुकेश ने सीधे बॉलीवुड के हीमैन से पंगा ले लिया। अपने तीन दशकों से ज्यादा के करियर में उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, सनी देओल, आमिर खान, मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़े सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर किया है। मुकेश ऋषि ने गुंडा,जुड़वा, सूर्यवंशम, बंधन और घातक जैसी फिल्मों में क्रूर विलेन का रोल प्ले किया
ऋषि ने धर्मेंद्र को किया इग्नोर
मुकेश ऋषि ने धर्मेंद्र के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। एक्टर ने बताया कि शुरुआत में तो उन्होंने स्टार को नजरअंदाज किया और उनसे मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन बाद में उन्हें अपनी इस गलती का अहसास हुआ तो वो उनके पैरों पर गिर गए। रेडियो नशा ऑफिशियल को दिए इंटरव्यू में ऋषि ने इस बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि सेट पर धर्मेंद्र आए हैं तो वह उनसे मिलने ही नहीं गए। एक्टर ने बताया कि उन्होंने इतनी बड़ी फूल क्यों की थी।
यह भी पढ़ें: 89 साल की उम्र में भी फिट रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे Dharmendra, कुछ समय पहले हुआ था आंख का ऑपरेशन
मैं उनसे मिलने नहीं गया - ऋषि
मुकेश ऋषि कहते हैं- 'जब मुझे पहली बार पता चला कि सेट पर धर्मेंद्र आए हैं तो मैं उनसे मिलने नहीं गया। मैं बस अपनी लाइन याद करता रहा और जब शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचा तो वहां धर्मेंद्र जी पहले से ही मौजूद थे। फिर भी मैंने उनकी तरफ नहीं देखा और सीधा अपने सीन की शूटिंग के लिए चला गया, जबकि मेरी अलमारी के सामने भी उनकी तस्वीर लगी थी।'
फिल्म हमला के सेट की है बात
हालांकि जैसे ही शूट पूरा हुआ ऋषि दौड़ते हुए गए और उनके पैरों पर जाकर गिर गए। सीन की शूटिंग से पहले मैंने उनकी तरफ देखा भी नहीं था, क्योंकि मेरी नजरों में उनके लिए बहुत ज्यादा इज्जत थी। अगर मैं उनकी तरफ देख लेता तो मैं जानता हूं मैं बिलकुल भी शूट नहीं कर पाता, सब भूल जाता। बड़ों की इज्जत कैसे करना है, ये आपको कोई नहीं सिखाता। ये एक ऐसी चीज है, जो आपको खुद ही सीखनी पड़ती है।' ये पूरा किस्सा साल 1999 में आई फिल्म लौह पुरुष से जुड़ा है।
बता दें कि मुकेश ऋषि और धर्मेंद्र ने कई फिल्मों के लिए साथ में काम किया है। साल 1992 में उनकी पहली फिल्म आई थी जिसका नाम था हमला। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर भी नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।