Throwback Thursday: इस एक्ट्रेस के दीवाने थे Dharmendra, 40 बार से ज्यादा देख डाली एक ही फिल्म
शोले के वीरू 89 साल के हो चुके हैं। धर्मेंद्र फिल्मों में दिखें या न दिखें उनके चाहने वाले उन्हें उस कदर ही प्यार करते रहे हैं जैसे वह उन्हें करियर की स्टार्टिंग में करते थे। जिस धर्मेंद्र को पूरी दुनिया चाहती है वह खुद एक एक्ट्रेस के इतने बड़े फैन थे कि उन्होंने उनकी फिल्म 40 से ज्यादा बार देख ली फिर भी उनका मन नहीं भरा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सितारों और उनके फैंस का कनेक्शन काफी अटूट है। आज सलमान खान हो या शाह रुख खान या फिर दीपिका पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा, सितारे जिस मुकाम पर हैं, उसमें सबसे बड़ा हाथ उनके चाहने वालो का है, जो उनकी फ्लॉप फिल्में भी मिस नहीं करते हैं। कभी-कभी तो फैंस अपने फेवरेट एक्टर की दीवानगी में इस कदर कुछ कर गुजरते हैं, जो सबको हैरान कर देता है।
वैसे सितारों और फैंस के बीच का कनेक्शन तो हमने काफी देखा है, लेकिन क्या आप किसी एक सुपरस्टार को जानते हैं, जो किसी के लिए इतनी दीवानगी रखता हो कि अपने फेवरेट की एक ही फिल्म को 40 बार देखने का दम रखता हो। अगर नहीं, तो आज हम आपको फिल्म दुनिया के दिग्गज सितारे धर्मेंद्र का एक ऐसा ही किस्सा थ्रो-बैक थर्सडे में बताने जा रहे हैं , जहां अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की फिल्म देखने के लिए उन्होंने खूब पापड़ बेले।
इस एक्ट्रेस की एक ही फिल्म देखी 40 बार
शोले से लेकर शोला और शबनम, पत्थर और पायल, चरस और ड्रीम गर्ल जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने वाले हिंदी सिनेमा के ही-मैन के चाहने वालों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उसे उंगलियों पर गिना नहीं जा सकता। सलमान खान की जनरेशन हो या आज के बच्चे सभी धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन हैं। जैसे ही उनका कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आता है, फैंस उस पर जमकर प्यार लुटाते हैं।
यह भी पढ़ें: Throwback Thursday: इस एक्ट्रेस के लिए Dev Anand ने जोखिम में डाल दी थी जान, झील में लगाई थी छलांग
Photo Credit- Instagram
जिस कदर फैन धर्मेंद्र को प्यार करते हैं, कुछ ऐसा ही प्यार 'वीरू' एक एक्ट्रेस से करते थे, जिनके वह सबसे बड़े फैन थे। वह बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री थीं सुरैया। धर्मेंद्र के रेस्टोरेंट के मेन्यू कार्ड पर उनके बॉलीवुड की जर्नी के बारे में एक छोटा सा किस्सा लिखा हुआ है। इसी किस्से में ये भी बताया हुआ कि धर्मेंद्र अभिनेत्री सुरैया के इतने बड़े फैन थे कि वह उनकी फिल्म देखने के लिए कई-कई किलोमीटर दूर चलकर जाते थे। इसमें ये भी मेंशन है कि उन्होंने सुरैया की फिल्म 'दिल्लगी' 40 बार से ज्यादा सिनेमाघर में देखी थी।
Photo Credit- Instagram
कब रिलीज हुई थी सुरैया की 'दिल्लगी'?
अब धर्मेंद्र जैसे सितारे ने ये फिल्म 40 बार देखी है, तो निश्चित तौर पर इसमें कुछ खास तो जरूर होगा। दिल्लगी साल 1949 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन ए आर कारदार ने किया था। उस फिल्म के जितने भी गाने थे, उनका म्यूजिक नौशाद ने दिया था।
Photo Credit- Imdb
सुरैया ने फिल्म में मेला का किरदार निभाया था। ये 1940 की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक थी और इस मूवी की सफलता ने दिग्गज अभिनेत्री सुरैया को हिंदी सिनेमा में बहुत बड़ी सफलता दिलाई थी। फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में श्याम नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी विलियम व्य्लेर के निर्देशन में बनी वुथरिंग हाइट से प्रेरित थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।