Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood Young Mothers: 17 साल की उम्र में मां बन गयी थीं डिम्पल कपाड़िया, इन एक्ट्रेसेज ने फैमिली के लिए छोड़ा करियर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 09:04 AM (IST)

    Bollywood Young Mothers बॉलीवुड में ऐसी तमाम एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने फैमिली के लिए अपने करियर की भी परवाह नहीं की थी। सत्तर और अस्सी के दशक में ये एक्ट्रेसेज सिल्वर स्क्रीन पर राज करती थीं। हालांकि अब तस्वीर दूसरी है।

    Hero Image
    Bollywood Actress turned Young Mothers. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। वक्त के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का प्रेग्नेंसी और फैमिली को लेकर नजरिया बदला है। पहले के मुकाबले अब एक्ट्रेसेज अपने फैसले लेने में काफी सतर्क हो गयी हैं। प्रेग्नेंसी और मदरहुड के मामले में भी उनकी सोच में बदलाव साफ दिखता है। करियर में थोड़ा स्थापित होने के बाद एक्ट्रेसेज परिवार बढ़ाने के बारे में सोचती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में इस वक्त ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं, जिनको लेकर प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं। हालांकि, इनमें सिर्फ आलिया भट्ट और सोनम कपूर की ही आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है। सोनम जहां घर पर प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं, वहीं आलिया अपने पहली होम प्रोडक्शन डार्लिंग्स के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। लगातार इवेंट्स में जा रही हैं और इंटरव्यूज दे रही हैं। डार्लिंग्स नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है। 

    आज की इन एक्ट्रेसेज के लिए फैमिली और फिल्मों को साथ लेकर चलना बड़ी बात नहीं रही। सोनम ने 37 साल तो आलिया ने 29 साल की उम्र में मां बनने का फैसला किया। मगर, एक वक्त था, जब फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज की शादी का मतलब उनका करियर खत्म होना मान लिया जाता था और अगर मां बन जाएं तो फिर कहना क्या! फिल्मों से ब्रेक और तमाम तरह की चुनौतियां सामने आ जाती थीं। इन हालात में भी कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी रहीं, जिन्होंने अपने करियर के शीर्ष पर मां बनने को प्राथमिकता दी और करियर को दाव पर लगा दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

    17 साल की उम्र में मां बनी थीं डिम्पल

    डिम्पल कपाड़िया ने 1973 रिलीज हुई फिल्म बॉबी से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। इस फिल्म की सुपर सक्सेस के बाद 16 साल की डिम्पल रातों-रात सेंसेशन बन गयी थीं, मगर उसी साल उन्होंने उस दौर के सबसे बड़े स्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली और जब डिम्पल महज 17 सालों की थीं तो उन्होंने ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया।

    कुछ ऐसा ही फैसला किया था भाग्यश्री ने। उन्होंने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था और फिल्म की कामयाबी के बाद भाग्यश्री भी रातों-रात स्टार बन गयी थीं, मगर 21 साल की उम्र में उन्होंने हिमालय दसानी से शादी की और 22 साल की उम्र में बेटे अभिमन्यु दसानी को जन्म दिया।

    ये एक्ट्रेसेज भी 30 साल से पहले बनीं मां

    सारिका ने कमल हासन से 28 साल की उम्र में शादी की थी। हालांकि, बेटी श्रुति का जन्म शादी से दो साल पहले 1986 में हो चुका था, जब सारिका 26 साल की थीं। बबीता ने 1971 की फिल्म कल आज और कल में रणधीर कपूर के साथ काम किया। रणधीर की यह डेब्यू फिल्म थी। दोनों में प्यार हुआ और उसी साल शादी कर ली। तीन साल बाद जब बबीता 26 साल की थीं, करिश्मा कपूर का जन्म हुआ।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)

    अपने जमाने की शानदार और खूबसूरत अदाकारा शर्मिला टैगोर ने नवाब मंसूर अली खान के साथ शादी की थी। शर्मिला 25 साल की थीं तो उन्होंने सैफ अली खान को जन्म दिया था। कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेज में नूतन, नर्गिस, काजोल, जिनिलिया डिसूजा के नाम भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट फीडिंग की तस्वीरों को शेयर कर इन एक्ट्रेस ने किया था जागरूक, नेहा धूपिया से अमृता राव तक शामिल हैं लिस्ट में

    यह भी पढ़ें: शाह रुख-सलमान संग फिल्म करने से क्यों हिचक रही हैं जाह्नवी कपूर? जानिए 'गुड लक जेरी' एक्ट्रेस का जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner