Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेस्ट फीडिंग की तस्वीरों को शेयर कर इन एक्ट्रेस ने किया था जागरूक, नेहा धूपिया से अमृता राव तक शामिल हैं लिस्ट में

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 04:31 PM (IST)

    Breast Feeding Day बाॅलीवुड स्टार्स समय समय पर फैंस को जागरूक करने के लिए कई सारे काम करते रहते हैं। जागरूक को बढ़ावा देने में एक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं रहती हैं। वहीं एक्ट्रेसेस ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर भी तस्वीरें पोस्ट कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करती रहती हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Actress Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। Breast Feeding Day : आज से पूरी दुनिया में ब्रेस्ट फीडिंग वीक की शुरूआत हो चुकी है। ये हर साल अगस्त की पहली तारीख से शुरू हो जाती है। इसे मनाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है महिलाओं में ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देना। वहीं समय समय पर बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस भी ब्रेस्ट फीडिंग की तस्वीरें पोस्ट कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। आज हम इस खास मौके पर आपको उन एक्ट्रेसेस को बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने बच्चे को फीड़ कराते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा धूपिया

    बाॅलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपनी एक्टिंग के साथ अपने दबंग अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। नेहा हमेशा ही बेबाकी से अपनी राय हर किसी के सामने रखती हैं। नेहा ने सोशल मीडिया पर बच्चे को ब्रेस्ट फीड़िंग कराते हुए की तस्वीर शेयर कर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर कर नेहा ने ब्रेस्ट फीड़िंग जैसे टैबू को तोड़ा है। इस तस्वीर को फैंस ने काफी पसंद किया था।

    लीजा हेडन

    बाॅलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस लीजा हेडन इस लिस्ट में शामिल हैं। लीजा ने भी अपने न्यू बाॅर्न बेबी को ब्रेस्ट फीड़िंग कराती तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।

    शिखा सिंह

    टीवी के फेमस शो महाभारत में काम कर चुकी एक्ट्रेस शिखा सिंह ने भी अपने बच्चे के साथ ब्रेस्ट फीड़िंग की फोटो शेयर की थी। उनकी तस्वीर की फैंस ने काफी सराहना की थी।

    एवलिन शर्मा

    जर्नन एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने भी अपने बच्चे को ब्रेस्ट फीड कराती प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। इस हलांकि इस तस्वीर में बेटे का चेहरा छुपाने के लिए एवलिन ने हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया था।

    अमृता राव

    विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव भी ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में अमृता पीठ की तरफ करके बैठी थीं और बेटे को फीड करा रहीं थीं।