ब्रेस्ट फीडिंग की तस्वीरों को शेयर कर इन एक्ट्रेस ने किया था जागरूक, नेहा धूपिया से अमृता राव तक शामिल हैं लिस्ट में
Breast Feeding Day बाॅलीवुड स्टार्स समय समय पर फैंस को जागरूक करने के लिए कई सारे काम करते रहते हैं। जागरूक को बढ़ावा देने में एक्ट्रेसेस भी पीछे नहीं रहती हैं। वहीं एक्ट्रेसेस ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर भी तस्वीरें पोस्ट कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करती रहती हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Breast Feeding Day : आज से पूरी दुनिया में ब्रेस्ट फीडिंग वीक की शुरूआत हो चुकी है। ये हर साल अगस्त की पहली तारीख से शुरू हो जाती है। इसे मनाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है महिलाओं में ब्रेस्ट फीडिंग को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देना। वहीं समय समय पर बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस भी ब्रेस्ट फीडिंग की तस्वीरें पोस्ट कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। आज हम इस खास मौके पर आपको उन एक्ट्रेसेस को बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने बच्चे को फीड़ कराते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
नेहा धूपिया
बाॅलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपनी एक्टिंग के साथ अपने दबंग अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। नेहा हमेशा ही बेबाकी से अपनी राय हर किसी के सामने रखती हैं। नेहा ने सोशल मीडिया पर बच्चे को ब्रेस्ट फीड़िंग कराते हुए की तस्वीर शेयर कर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर कर नेहा ने ब्रेस्ट फीड़िंग जैसे टैबू को तोड़ा है। इस तस्वीर को फैंस ने काफी पसंद किया था।
लीजा हेडन
बाॅलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस लीजा हेडन इस लिस्ट में शामिल हैं। लीजा ने भी अपने न्यू बाॅर्न बेबी को ब्रेस्ट फीड़िंग कराती तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।
शिखा सिंह
टीवी के फेमस शो महाभारत में काम कर चुकी एक्ट्रेस शिखा सिंह ने भी अपने बच्चे के साथ ब्रेस्ट फीड़िंग की फोटो शेयर की थी। उनकी तस्वीर की फैंस ने काफी सराहना की थी।
एवलिन शर्मा
जर्नन एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने भी अपने बच्चे को ब्रेस्ट फीड कराती प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। इस हलांकि इस तस्वीर में बेटे का चेहरा छुपाने के लिए एवलिन ने हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया था।
अमृता राव
विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव भी ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में अमृता पीठ की तरफ करके बैठी थीं और बेटे को फीड करा रहीं थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।