Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख-सलमान संग फिल्म करने से क्यों हिचक रही हैं जाह्नवी कपूर? जानिए 'गुड लक जेरी' एक्ट्रेस का जवाब

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2022 03:20 PM (IST)

    Janhvi Kapoor Reacted On Working With Shah Rukh Khan Aamir Khan Salman Khan फिल्म गुड लक जेरी की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड के तीनों खान- सलमान शाहरुख और आमिर के साथ काम करने पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    janhvi kapoor reacted on working with Shah Rukh Khan Aamir Khan Salman Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। (Janhvi Kapoor Reacted On Working With Shah Rukh Khan, Aamir Khan, Salman Khan) जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अब तक गिनती की ही फिल्में की हैं, लेकिन पॉप्यूलैरिटी के मामले में किसी डीवा से कम नहीं हैं। अपने छोटे से करियर में जाह्नवी रोमांटिक से लेकर हॉरर और बयोपिक तक कई वैरायटी की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में जाह्नवी की फिल्म गुड लक जेरी रिलीज हुई है, जो साउथ फिल्म कोलामावु कोकिला की हिंदी रीमेक है। फिल्म में जाह्नवी एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म को लेकर लोगों की तरफ से प्रतिक्रियाएं भी अच्छी आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड लक जेरी के प्रामोशन के लिए जाह्नवी ने खूब मेहनत भी की, उन्होंने कई इंटरव्यूज भी दिए, जिनमें से एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान- सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ काम करने पर अपनी राय दी। जाह्नवी ने बातचीत के दौरान पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर बात की। एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में जब एक एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करना चाहेंगी तो एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया। जाह्नवी ने कहा कि ये तीनों ही सुपरस्टार हैं और हर कोई इनके साथ काम करना चाहता है, लेकिन मैं उनके अपोजिट काम करुंगी तो थोड़ा अजीब होगा, पर फिर भी मैं उनके साथ काम करना पसंद करुंगी। जाह्नवी ने आगे ये भी कहा कि उनकी जोड़ी वरुण धवन और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन पर ज्यादा अच्छी लगेगी।

    जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो गुड लक जेरी के बाद उनके पास वरुण धवन के साथ वाली फिल्म बवाल है। एक्ट्रेस के खाते में फिल्म जन गण मन भी है, जिसमें वे साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगी। इन सबके साथ ही जाह्नवी के पास करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 भी है।