Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद भी फ्लॉप कहलाई एक्ट्रेस, Rishi Kapoor को ठहराया अपनी नाकामयाबी का जिम्मेदार

    अभिनेत्री काजल ने अपनी पहली फिल्म हम किसी से कम नहीं में ऋषि कपूर के साथ काम करके रातों-रात स्टारडम हासिल किया। उनकी बाद की काफी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। कुछ लोगों का मानना है कि ऋषि कपूर के स्टारडम के कारण उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज किया गया। वहीं अभिनेत्री ने खुद भी ऋषि कपूर को इसका जिम्मेदार बताया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 25 Apr 2025 07:44 PM (IST)
    Hero Image
    ऋषि कपूर के साथ अभिनेत्री काजल (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। कुछ सफल हो जाती हैं, तो कुछ अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए संघर्ष करती हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री थीं काजल किरण, जिनकी पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। हालांकि, इस सफलता के बावजूद, वह इंडस्ट्री में अपना नाम नहीं बना पाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर के साथ किया था डेब्यू

    मुंबई में एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में जन्मी काजल ने 1977 में ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' से अपने अभिनय की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही और साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। 1980 में, उन्होंने जीतेंद्र के साथ मांग भरो साजना में अभिनय किया। उनकी दूसरी फिल्म भी कॉमर्शियल सक्सेस रही।

    यह भी पढ़ें: ‘पलभर का आकर्षण…’ जब सुपरस्टार पति ने की बेवफाई, फिर भी पत्नी ने कर दिया नजरअंदाज!

    काजल को मिला फ्लॉप अभिनेत्री का टैग

    अपने 14 साल के करियर में काजल ने 40 हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कुछ कन्नड़, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। अपनी शुरुआती सफलता के बावजूद काजल कभी भी हिंदी सिनेमा की शीर्ष अभिनेत्रियों की श्रेणी में नहीं आ सकीं। कुछ समय बाद, उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं और उन्हें फ्लॉप अभिनेत्री कहा जाने लगा।

    काजल को नहीं मिली अन्य फिल्में

    काजल की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन काजल को इससे कोई फायदा नहीं हुआ। अपनी पहली फिल्म के बाद काजल को कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई। अभिनेत्री ने एक बार अपने करियर को बर्बाद करने के लिए ऋषि कपूर को दोषी ठहराया था क्योंकि उन्हें अपनी पहली फिल्म में ऋषि के साथ कास्ट किया गया था और सारी लाइमलाइट उन्हीं के पास चली गई थी। ऋषि उस समय के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक थे। उनकी रोमांटिक हीरो वाली छवि ने काजल से लाइमलाइट छीन ली थी। अभिनेत्री ने कहा कि ऋषि ने ही उनके करियर को बर्बाद कर दिया।

    निर्देशक ने किया था मना

    जब किरण हम किसी से कम नहीं की शूटिंग कर रही थीं, तब निर्देशक नासिर हुसैन ने उनसे कहा था कि जब तक उनकी पहली फिल्म के नतीजे नहीं आ जाते, तब तक वे कोई और फिल्म साइन न करें। काजल ने ऐसा ही किया लेकिन उनकी पहली फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी अन्य फिल्म निर्माताओं ने उनसे संपर्क नहीं किया।

    यह भी पढ़ें: जब बिना बताए ही Rishi Kapoor की अचानक करवा दी गई थी सगाई, नीतू कपूर को याद आया 46 साल पुराना पल