इस एक्ट्रेस ने रोल के लिए बढ़ाया 12 किलो वजन, मूवी ने रच दिया था इतिहास
फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स किरदार की जरूरत के हिसाब से लुक में बदलाव करते हैं। इसमें एक्टर से लेकर एक्ट्रेस का नाम शामिल है। आज बात उस अभिनेत्री की कर रहे हैं जिसने 12 किलो वजन बढ़ाया (Bollywood Actress who Gains Weight) और उनके कैरेक्टर को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर कलाकार के चेहरे के हाव-भाव से लेकर फिटनेस तक हर छोटी चीज बारीकी से नजर आती है। यही कारण है कि फिल्म की जरूरत के हिसाब से स्टार्स अपनी लुक में बदलाव करते हैं। फिर बात वजन बढ़ाना हो या घटाना। बॉलीवुड में उन सितारों की लंबी लिस्ट है, जिन्होंने मूवी के लिए 1 या 2 किलो नहीं 10 से 15 किलो वजन बढ़ाया है।
आमतौर पर ऐसा फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर वजन कम और ज्यादा करते हैं। आमिर खान ने दंगल फिल्म के लिए 28 किलो वजन बढ़ाया था। जिसका उनके किरदार को फायदा मिला और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया। हालांकि, आज बात एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में कर रहे हैं, जिसने 12 किलो वजन फिल्म के कैरेक्टर में फिट होने के लिए बढ़ाया था। खास बात है कि उस मूवी ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए।
एक्ट्रेस ने किरदार के लिए नहीं की वजन की चिंता
फिल्म की कहानी की डिमांड को देखते हुए एक्ट्रेस ने भी वजन की चिंता नहीं की। इस मेहनत का परिणाम यह मिला की दर्शकों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया। हाल ही में परीणिती चोपड़ा ने खुलासा किया था कि उन्होंने अमर सिंह चमकिला के लिए वजन बढ़ाया था। इतना ही नहीं, वह अभी तक बढ़ाए हुए वजन को पूरी तरह से कम नहीं कर पाई हैं। हालांकि, आज हम बात डर्टी पिक्चर फिल्म की एक्ट्रेस की कर रहे हैं। इस मूवी की लीड एक्ट्रेस ने अपने लुक में बड़ा बदलाव किया था।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Box Office पर 'स्त्री' का राज! 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से इन अभिनेत्रियों ने रचा इतिहास
डर्टी पिक्चर की एक्ट्रेस ने कम किया था वजन
विद्या बालन ने डर्टी पिक्चर फिल्म में अहम किरदार निभाया था। मूवी के किरदार में फिट होने के लिए उन्होंने 12 किलो वजन बढ़ाया था। इसमें उन्होंने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था। फिल्म में विद्या की नेचुरल एक्टिंग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसके कई डायलॉग भी लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे। इनमें से ही एक है- ‘फिल्में सिर्फ तीनों चीजों की वजह से चलती हैं… एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और मैं एंटरटेनमेंट हूं।’
Photo Credit- Instagram
बॉक्स ऑफिस पर किया था इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 करोड़ के बजट में बनी डर्टी पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 116.55 करोड़ का कलेक्शन किया था। साल 2011 में रिलीज हुई विद्या बालन स्टारर मूवी ने हिंदी बेल्ट में 79.75 करोड़ की कमाई की। भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 107.66 करोड़ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।