Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office पर 'स्त्री' का राज! 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से इन अभिनेत्रियों ने रचा इतिहास

    साल 2024 में कई अभिनेत्रियों का सिक्का चला है। साल की शुरुआत में ही फिल्मों ने जमकर नोट छापे और हीरोइनों की जेब भरी है। सालों से एक हिट को तरस रहीं एक्ट्रेसेस का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। चलिए आपको 2024 की उन अभिनेत्रियों का नाम बताते हैं जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 22 Dec 2024 02:21 PM (IST)
    Hero Image
    इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की फिल्में 2024 में रहीं सुपरहिट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 फिल्मों के लिहाज से बहुत शानदार रहा। जहां एक तरफ निर्माताओं की जेब नोटों से भर गईं, वहीं सितारों की किस्मत चमक गई। इस साल हीरोइनों ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर राज किया है। किसी ने भावुक कर जमकर नोट छापे तो किसी ने डराकर अपनी जेब भरी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2024 में किन अभिनेत्रियों ने अपनी फिल्मों के जरिए सफलता हासिल की और परफॉर्मेंस के लिए चर्चा हुई,  यहां हम उनके बारे में बताने जा रहे हैं...

    Deepika Padukone

    2023 में पठान और जवान की तरह 2024 में भी दीपिका पादुकोण का दबदबा रहा। साल की शुरुआत ही एक्ट्रेस ने फाइटर से की जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ (बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक) के पार कमाई की थी। फिर कल्कि 2898 एडी आई जिसने 294 करोड़ रुपये हिंदी बेल्ट में कमाए थे। 

    Deepika Padukone

    Deepika Padukone - Instagram

    Sharvari Wagh

    बंटी और बबली 2 से डेब्यू करने वाली शरवरी वाघ को हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या से पॉपुलैरिटी मिली। इस फिल्म में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई। इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाया था। इसी साल उन्होंने वेदा मूवी में भी काम किया।

    यह भी पढ़ें- Baby John के फैंस का इंतजार हुआ खत्म! Varun Dhawan की फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, क्रिसमस के मौके पर देगी दस्तक

    Kriti Sanon

    2023 में द क्रू से धमाल मचाने वाली कृति सेनन ने साल की शुरुआत हिट रोमांटि-कॉमेडी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से की। शाहिद कपूर संग उनकी जोड़ी को पसंद किया गया और फिल्म ने 80 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। कृति को नेटफ्लिक्स रिलीज दो पत्ती के लिए भी खूब तारीफें मिलीं।

    Shraddha Kapoor

    स्त्री के सीक्वल स्त्री 2 श्रद्धा कपूर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है। यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म है। 627 करोड़ रुपये के साथ स्त्री 2 सफल हुई और श्रद्धा कपूर की किस्मत चमक उठी।

    Shraddha Kapoor

    Shraddha Kapoor in Stree 2 - Instagram

    Kareena Kapoor Khan

    करीना कपूर खान भी इस साल फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) से चमकी हैं। 268 करोड़ के साथ फिल्म सफल रही और करीना के करियर में एक और हिट मूवी शामिल हो गई। वह बकिंघम मर्डर्स में भी नजर आईं, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया।

    Vidya Balan

    मंजुलिका बनकर बड़े पर्दे पर लौटीं विद्या बालन ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। भूल भुलैया 3 में लोगों को विद्या बालन की वापसी की उत्सुकता थी। बॉक्स ऑफिस पर इसने 278 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 

    Vidya Balan

    Vidya Balan - Instagram

    Rashmika Mandanna

    श्रीवल्ली बन रश्मिका मंदाना इस वक्त बड़े पर्दे पर धूम मचा रही हैं। पुष्पा 2 जमकर नोट छाप रही है और इसने हिंदी बेस्ट में 652 करोड़ रुपये का बिजनेस कर हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली है। 

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Day 17: 'पुष्पा' ने छीन लिया शाह रुख का सिंहासन, सारे रिकॉर्ड तोड़कर बना बॉक्स ऑफिस का राजा