Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Zero के फ्लॉप होने के बाद अगली फिल्म में Alia Bhatt को लेना चाहते हैं Aanand L Rai?

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sat, 04 May 2019 12:47 PM (IST)

    Anand l Rai And Alia Bhatt Film एक के बाद एक फिल्मों में नजर आ रही अभिनेत्री आलिया भट्ट को आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म के लिए ऑफर मिल सकता है. ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Zero के फ्लॉप होने के बाद अगली फिल्म में Alia Bhatt को लेना चाहते हैं Aanand L Rai?

    नई दिल्ली,जेएनएन। 'तनु वेड्स मनु', 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता आनंद एल राय एक नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म की हीरोइन के लिए जिनका नाम सामने आ रहा है, वो हैं आलिया भट्ट। इन दिनों आलिया भट्ट एक के बाद एक फिल्मों में नजर आ रही हैं। हाल ही में फिल्म 'कलंक' में दिखाई देने के बाद अब आलिया, रणवीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' और उसके बाद 'सड़क-2' में दिखाई देंगी।

    एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आनंद राय की अगली फिल्म के लिए ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और बताया जा रहा है कि उस फिल्म में आनंद की पहली पसंद आलिया भट्ट हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म के नाम और कहानी आदि को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि अभी आलिया के पास पांच फिल्में (इंशाअल्लाह, RRR, तख्त, ब्रह्मास्त्र, सड़क-2) हैं, जो जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी।

    हालांकि, इससे पहले भी खबरें आई थीं कि आलिया और आनंद राय एक साथ काम करने वाले हैं, लेकिन ऐसा स्क्रीन पर संभव नहीं हो सका था। वहीं इससे पहले डायरेक्टर आनंद एल राय ने अभिनेता शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' बनाई थी, जो ना ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा पाई और न ही दर्शकों को रास आई। बता दें कि 'जीरो' में भी आलिया ने नजर आई थीं, लेकिन वो सिर्फ गेस्ट अपियरेंस में थीं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    🤷‍♀️

    A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

    फिलहाल आलिया भट्ट लंदन में हैं और वो फिल्‍म 'सड़क-2' की शूटिंग से पहले अपनी लकी गर्ल यानी बहन शाहीन भट्ट से मिलने गई हैं। बताया जाता है कि उनकी बहन शाहीन भट्ट को अपने लिए लकी मानती हैं। वह शाहीन से इमोशनली भी ज्‍यादा अटैच्‍ड हैं। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Try try untill you fly 🤘🧚‍♂

    A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप