Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Met Gala के रेड कारपेट पर Alia Bhatt बिखेरेंगी जलवा, एयरपोर्ट पर इस लुक में हुईं स्पॉट

    आलिया भट्ट (Alia Bhatt attend Met Gala) इस साल मेट गाला में शामिल होने के लिए तैयार हैं। शनिवार रात अभिनेत्री मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया था। कहा जा रहा है आलिया इस प्राइवेट एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई है। इस साल के मेट गाला की थीम द गार्डन ऑफ टाइम पर होने वाली है ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 05 May 2024 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    Alia Bhatt attend Met Gala (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मेट गाला 2024 (Met Gala 2024) इस बार 6 मई को होने जा रहा है। मेट गाला मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया है। बता दें, मई के पहले सोमवार को मेट गाला नाइट का जश्न मनाया जाता है। इस फैशन नाइट को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों खबर की थी इस साल कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस मेट गाला के रेड कारपेट पर शामिल नहीं होंगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट (Alia Bhatt attend Met Gala) इस साल मेट गाला में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इस साल जिगरा गर्ल मेट गाला का हिस्सा बनने वाले कुछ चुनिंदा भारतीय सेलेब्स में से एक होंगी।

    यह भी पढ़ें- Met Gala 2024 में हिस्सा नहीं लेंगी Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसके पीछे की वजह

    मेट गाला में शामिल होगी आलिया ? 

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट इस साल होने वाली फैशन नाइट यानी मेट गाला में शामिल होने वाली है। शनिवार रात अभिनेत्री मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया था। कहा जा रहा है आलिया इस प्राइवेट एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई है। 

    आलिया का एयरपोर्ट लुक 

    इस दौरान अभिनेत्री बेहद कैजुअल लुक में दिखाई दी।  उन्होंने व्हाइट कलर का हुडी पहनी हुई थी। वहीं अपने बालों को पोनी स्टाइल में बाधा था। 

    बीते साल किया था मेट गाला पर डेब्यू

    बता दें, आलिया भट्ट ने 2023 में मेट गाला में डेब्यू किया। पिछले साल मेट गाला का थीम - 'कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी' था। इसी थीम को देखते हुए एक्ट्रेस ने प्रबल गुरुंग के डिजाइन किए गए खूबसूरत गाउन को चुना था।  उनके पूरे गाउन को मोतियों से सजाया गया था।

    'मेट गाला 2024' का टिकट प्राइस

     'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार 'मेट गाला 2024' के टिकट की कीमत 75,000 डॉलर यानी 60 लाख रुपए से अधिक है। इसके अलावा इस नाइट की टेबल की कीमत 350,000 डॉलर यानी करीब 2.92 करोड़ रुपए है।

    'मेट गाला 2024' की थीम क्या है ?

    इस साल के मेट गाला की थीम "द गार्डन ऑफ टाइम" घोषित की गई है। जो इसी नाम की जेजी बैलार्ड की कहानी से प्रेरित है। इसके अलावा उम्मीद है कि हस्तियों नेचर एलिमेंट वाले आउटफिट्स में नजर आएंगी। 

    यह भी पढ़ें- Met Gala 2024: पिछले साल से दो गुना ज्यादा महंगी हुई दुनिया की सबसे मशहूर फैशन नाइट 'मेट गाला' की टिकट