Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफलता नहीं झेल पाया तो बॉलीवुड छोड़ विदेश चला गया हीरो, शराब में धुत्त होकर बर्बाद किए पैसे, अब हो रहा पछतावा?

    एक बॉलीवुड अभिनेता अपने चाचा और कजिन के नक्शेकदम पर चलकर फिल्मों में आया नाम कमाया और खूब शोहरत हासिल की लेकिन अटेंशन नहीं झेल पाया। सफलता मिलने के बाद वह एक्टिंग और देश छोड़कर विदेश चला गया। हाल ही में अभिनेता ने विदेश जाने और वहां रहकर खुद को विनाश की ओर धकेलने पर बात की है। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 04 Mar 2025 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता ने कामयाबी मिलने के बाद छोड़ा था देश। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सफलता मिलना आसान है, लेकिन उसे संभालना मुश्किल। ग्लैमर वर्ल्ड में कई सितारे आते हैं जिनकी किस्मत चमकी लेकिन लोकप्रियता को संभाल नहीं पाए। एक ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर हैं जो हिट फिल्मों के बाद सफल हुए लेकिन इस फेम से डरकर वह एक्टिंग ही नहीं देश छोड़कर ही चले गए। ये एक्टर हैं अभय देओल (Abhay Deol)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और देव डी जैसी फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल ने कम समय में ही फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान हासिल कर ली। मगर वह सफलता से डर गए। वह अभिनय करना चाहते थे, लेकिन फेम नहीं। ह्मूयंस ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में बताया कि वह अटेंशन से डील नहीं कर पा रहे थे। उन्हें बचपन का फ्लैशबैक याद आने लगा था, जब वह सेंसटिव थे और अटेंशन से चिढ़ थी।

    लोकप्रियता से डर गए थे एक्टर

    अभय देओल ने आगे कहा, "मुझे पता था कि देव डी बड़ी फिल्म बनने जा रही है, लेकिन मैं मशहूर नहीं होना चाहता था लेकिन साथ ही मैं अभिनय करना चाहता था। मेरे अंदर एक संघर्ष था। मैंने नकारात्मक बातों पर बहुत ध्यान दिया। मैंने कई मुद्दों को सुलझाया नहीं था, इसलिए मैं बस भाग गया क्योंकि मैं प्रसिद्ध होने और उसके साथ आने वाली हर चीज से डरता था।"

    न्यूयॉर्क जाकर मौज-मस्ती में मग्न हो गए थे अभिनेता

    अभय देओल ने बताया कि जब वह न्यूयॉर्क गए तो वह मौज-मस्ती में मग्न हो गए। यह उनके लिए विनाशकारी समय था। उन्होंने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क में वह देव डी वाले कैरेक्टर में चले गए थे। वह शराब पीते थे और खूब पैसे उड़ाते थे। एक्टर ने कहा, "मुझे पता था कि मैं वहां नहीं रहने वाला था। मैं न्यूयॉर्क में सिर्फ देव डी में निभाई गई भूमिका निभा रहा था, नशे में धुत था, काम नहीं कर रहा था और अपने पैसे की बर्बादी कर रहा था।"

    यह भी पढ़ें- Abhay Deol को ये क्या हुआ? एक्टर का चेहरा पड़ा नीला, घबराए फैंस बोले- आपने भी बोटोक्स करा लिया?

    Abhay Deol

    बीते पल को विनाशकारी बताते हैं अभय देओल

    अभय देओल ने कहा, " मैं इसे अब बर्बादी नहीं कहूंगा क्योंकि मैंने कुछ सीखा है। मगर फिर भी यह विनाशकारी था। मैं घर वापस आना चाहता था और कमाना जारी रखना चाहता था और अपने व अपने परिवार की देखभाल करना चाहता था। जिम्मेदारियां होती हैं, आपको वापस आना ही पड़ता है। यह एक काल्पनिक दुनिया है। मुझे पता था कि यह स्थायी नहीं होने वाला था, यह एक अस्थायी पलायन था।"

    यह भी पढ़ें- Zindagi Na Milegi Dobara का आएगा दूसरा पार्ट? ऋतिक रोशन की पोस्ट से फैंस देखने लगे सपना