Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhay Deol को ये क्या हुआ? एक्टर का चेहरा पड़ा नीला, घबराए फैंस बोले- आपने भी बोटोक्स करा लिया?

    बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल ने चुनिंदा रोल्स से ही ऑडियंस के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने कम लेकिन वो फिल्में की हैं जिसमें उनका कैरेक्टर लंबे समय तक याद रखा जा सके। फिल्म लाइन के अलावा अभय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देख कुछ फैंस टेंशन में आ गए।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 22 Apr 2024 11:20 AM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड एक्टर अभय देओल. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर्स को अक्सर किसी प्रोजेक्ट के लिए अपने आप में बदलाव करने पड़ जाते हैं। कभी सिर्फ चेहरा, तो कभी पूरे शरीर की ही कायापलट हो जाती है। कई बार ये बदलाव इतना ज्यादा हो जाता है कि फोटो देखने के बाद भी समझ नहीं आता कि आखिर ये व्यक्ति है कौन। कुछ ऐसा ही हाल एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) का हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में उनका चेहरा नीला पड़ा नजर आ रहा है। उनकी तस्वीरों को देखने के बाद कुछ फैंस सकते में गए। हालांकि, कहानी में ट्विस्ट है और इसका पूरा माजरा ही अलग है। 

    अभय देओल के मेकअप ने किया हैरान

    अभय देओल अपकंमिंग फिल्म 'बन टिक्की' की तैयारी में जुटे हैं। इस मूवी के लिए उन्होंने अपना चेहरा रंगवाया है या यूं कहें कि मेकअप ही ऐसा किया है कि वह कुछ अजीब से लग रहे। उन्होंने अपने मेकअप की झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरी फिल्म बन टिक्की के लिए फेस पेंट। यह आउट ऑफ हैंड हो रहा है!'

    View this post on Instagram

    A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol)

    फैंस बोले- 'नशा कम किया करो'

    इन तस्वीरों में अभय देओल को बैंगनी रंग के आईशैडो और भारी उभरे गालों में देखा जा सकते है। चेहरे पर लाइट पिंक शेड का मेकअप और आंखों पर बैंगनी रंग का मेकअप किए वह नजर आए हैं। इनमें उनका चेहरा कुछ अजीब सा लग रहा है। इन तस्वीरों को देख एक यूजर ने कमेंट किया, 'नशा कम किया करो।' एक ने कमेंट किया, 'ब्रो देव डी बनते जा रहे हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा एक और एक्टर ने बोटोक्स करा लिया।'

    'बन टिक्की' की कास्ट

    फराज आरिफ अंसारी के डायरेक्शन में बनी 'बन टिक्की' में अभय देओल के अलावा जीनत अमान (Zeenat Aman) ज्योति देशपांडे, दिनेश मल्होत्रा और मारिजके देसूजा भी हैं।

    यह भी पढ़ें: फायरिंग इंसिडेंट के बाद दुबई में Salman Khan का जलवा, 'बींग स्ट्रॉन्ग' फिटनेस इक्वीप्मेंट के साथ लॉन्च किया जिम