Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों खुद को पॉर्न स्टार कहलवाना चाहते हैं Abhay Deol? 19 साल बाद दिया चौंकाने वाला बयान

    देओल खानदान के एक और सुपरस्टार अभय देओल को भला कौन नहीं जानता। देव डी जैसी फिल्मों के जरिए फैंस का दिल जीतने वाले अभय ने 19 साल पहले फिल्म सोचा ना था से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। इस दौरान Abhay Deol ने एक चौंकाने वाला का बयान दिया है जिसमें उन्होंने खुद को पॉर्न स्टार कहलवाने वाली बात कही है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 05 Mar 2024 03:10 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड में अभय देओल के 19 साल पूरे (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभय देओल, देओल खानदान के वो कलाकार हैं, जो हिंदी सिनेमा में अपने कमाल के अभिनय के लिए जाने जाते हैं। फिल्मी करियर के दौरान अभय ने देव डी (Dev D) जैसी कई मूवीज के जरिए फैंस का जमकर मनोरंजन कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 साल पहले उन्होंने डायरेक्टर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म सोचा ना था से बतौर एक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा। इस फिल्म की एनिवर्सरी के मौके पर अभय देओल (Abhay Deol) ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है और खुद को पॉर्न स्टार कहलवाने को लेकर हैरतअंगेज बयान दिया है।

    अभय ने दिया चौंकाने वाला बयान

    फिल्म सोचा ना था के 19 साल पूरे होने के मौके पर अभय देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में फिल्म का पोस्टर मौजूद है, जिसनें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया भी दिखाई दे रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में साल 2005 में आई सोचा ना था को लेकर कुछ खास बात लिखी हैं, जिनमें अभिनेता ने कहा है-

    इस फिल्म के जरिए 19 साल पहले मैंने इंडस्ट्री में पर्दापण किया। अभी भी ऐसा लगता है कि जैसे मानो कल की ही बात हो। इस दौर में काफी कुछ सीखने को मिला और हम काफी ज्यादा मासूम भी थे। हालांकि मैं इस बात के लिए काफी खुश हूं कि मार्केट की डिमांड के अनुसार मैंने पीआर पॉलिसी के माध्यम से एक ब्रांड के आधार पर खुद को स्थापित नहीं किया। लेकिन मैं करीब 2 दशक बाद भी फिल्में कर रहा हूं।

    जो फिल्में मैंने चुनी, उनके दम पर ही मैं ब्रांड बना हूं। इस दौरान मैंने सफलता और असफलता दोनों का सामना अकेले के दम पर ही किया है। हालांकि मेरी इच्छा है फिल्म के लिए मुझे अपना स्टाइलिस्ट मिल जाए और कोई मुझे ये बताए कि मेरे साइड बर्न के कारण मैं 70 के दशक के पॉर्न स्टार जैसा दिखता हूं।

    इन मूवीज के लिए फेमस हैं अभय

    बात की जाए अभय देओल की पॉपुलर मूवीज के बारे में तो उसमें ओय लकी, लकी ओय, देव डी, आहिस्ता आहिस्ता, जिंदगी मिलेगी न दोबारा, आयशा और रांझणा जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। आने वाले समय में वह फिल्म वन टिक्की में दिखेंगे।

    ये भी पढ़ें- Zindagi Na Milegi Dobara Sequel को लेकर जोया अख्तर ने दिया बड़ा हिंट, फैंस भी हुए खुश