Zindagi Na Milegi Dobara Sequel को लेकर जोया अख्तर ने दिया बड़ा हिंट, फैंस भी हुए खुश
Zindagi Na Milegi Dobara Sequel साल 2011 में रिलीज हुई ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) का क्रेज आज भी लोगों में देखने को मिलता है। इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को बखूबी से दिखाया गया है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म के सीक्वल को लेकर मीडिया में खबरें आ रही हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Zindagi Na Milegi Dobara Sequel: साल 2011 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) , फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) , अभय देओल (Abhay Deol) की स्टारर फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) का क्रेज आज भी लोगों में देखने को मिलता है।
इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को बखूबी से दिखाया गया है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म के सीक्वल को लेकर मीडिया में खबरें आ रही हैं। वहीं अब फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें- Bollywood: फॉर्मेट या उपकरण को नहीं बल्कि कहानी को तवज्जो देती हैं जोया अख्तर, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रखे विचार
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2' पर बोली जोया
बीते दिनों एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इंस्टाग्राम पर फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का लुक शेयर किया था, जिसके बाद मीडिया के बाजार में चर्चा तेजी से होने लगी। अब इस पर खुद डायरेक्टर जोया अख्तर ने चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा है, यह फिल्म उनके दिल में बेहद खास जगह पर है और यह हर समय सामने आता है और हर कोई इसमें रुचि रखता है। निर्माता भी इसमें रुचि रखते हैं, अभिनेता रुचि रखते हैं और हम रुचि रखते हैं। हमें अगर जिंदगी न मिलेगी दोबारा के सीक्वल की कहानी के लिए कुछ खास चीज मिल जाती है, तो हम इसे जरूर बनाएंगे।
फिल्म 'जी ले जरा' पर बोली जोया
बता दें, इसके अलावा डायरेक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म जी ले जरा को लेकर कहा कि हम इस फिल्म की डेट्स फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि खो गए हम कहां नए साल से पहले आ रही है। हमने इसे लिखा और निर्मित किया है। यह अर्जुन वरैन सिंह द्वारा निर्देशित है और यह एक बहुत ही रेलेवैंट फिल्म है।
जोया की आने वाली फिल्में
यह भी पढ़ें- Bollywood News: अपनी जोड़ी को सलीम जावेद की तरह नहीं मानती जोया, आने वाली फिल्म द आर्चीज को लेकर कही ये बात
इन दिनों जोया अख्तर के पास एक के बाद एक कई फिल्में शामिल है। वह इन दिनों अपनी 'द आर्चीज' लेकर चर्चा में है, जिससे कई स्टार्स किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। पहला नाम शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान का है। दूसरा नाम बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर का है और तीसरा बड़ा नाम अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का है। यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।