Bollywood News: अपनी जोड़ी को सलीम जावेद की तरह नहीं मानती जोया, आने वाली फिल्म द आर्चीज को लेकर कही ये बात
जावेद की बेटी जोया अख्तर फिल्ममेकर रीमा कागती के साथ वेब सीरीज और फिल्मों का निर्माण कर रही हैं। दोनों साथ में लेखन भी करती हैं। दोनों ने आगामी फिल्म द आर्चीज का स्क्रीनप्ले साथ में लिखा है। जोया ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है जबकि रीमा निर्माता हैं। रीमा के साथ जोया अपनी जोड़ी को नई दौर की सलीम-जावेद की जोड़ी मानने से इनकार करती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछली सदी के सातवें-आठवें दशक के दौरान लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने दीवार, शोले, डान, काला पत्थर और दोस्ताना जैसी कई हिट फिल्में दी।
अब जावेद की बेटी जोया अख्तर फिल्ममेकर रीमा कागती के साथ वेब सीरीज और फिल्मों का निर्माण कर रही हैं। दोनों साथ में लेखन भी करती हैं। दोनों ने आगामी फिल्म द आर्चीज का स्क्रीनप्ले साथ में लिखा है। जोया ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है जबकि रीमा निर्माता हैं।
जोया ने कही ये बात
इस फिल्म से अभिनेता शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगत्या नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर अभिनय में कदम रख रहे हैं। हालांकि रीमा के साथ जोया अपनी जोड़ी को नई दौर की सलीम-जावेद की जोड़ी मानने से इनकार करती हैं।
द आर्चीज के बारे में कही ये बात
जोया के मुताबिक, मुझे नहीं लगता कि हम उस चीज के तनिक भी करीब हैं, जो उन्होंने (सलीम-जावेद) किया। वे बहुत खास हैं। उनके पहले कोई नहीं आया। उनके बाद कोई नहीं आएगा। इस बात से रीमा भी सहमति जताती हैं। वहीं फिल्म द आर्चीज में सात नवोदित कलाकारों साथ काम करने को लेकर जोया का कहना है कि वे सब बहुत मेहनती हैं। यह फिल्म सात दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।