Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhay Deol in Nainital: 'बन टिक्की' की शूटिंग करने पहुंचे अभय देओल, झील किनारे फिल्माए सीन; लोगों की लगी भीड़

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 01:29 PM (IST)

    Abhay Deol in Nainital सरोवर नगरी की खूबसूरती बॉलीवुड को अपनी ओर आकर्षित करने लगी है। अक्सर बॉलीवुड के डायरेक्टर अपने प्रोजेक्ट को शूट करने के लिए नैनीताल आते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही काजोल यहां आई थीं और अब बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल नैनीताल पहुंचे। अभय देओल बन-टिक्की फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे हैं। उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ भी इकट्ठा रही।

    Hero Image
    नैनीताल के मालरोड में फिल्म का सीन फिल्माते अभिनेता अभय देओल।

     जागरण संवाददाता, नैनीताल। सरोवर नगरी की खूबसूरती बॉलीवुड को अपनी ओर खींचने लगी है। अक्टूबर में तीन पत्ती फिल्म की शूटिंग को लेकर अभिनेत्री काजोल, कृति सेनन समेत तमाम कलाकार यहां पहुंचे थे। अब अभिनेता अभय देओल बन-टिक्की फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को अभय ने मॉल रोड, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड व पंत पार्क में झील किनारे कई सीन फिल्माए। इस दौरान उनके दीदार को प्रशंसकों का तांता लगा रहा। अगले 22 दिनों तक शहर व समीपवर्ती क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग होगी। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में इस फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में हुई थी। वहां से बुधवार को टीम नैनीताल पहुंची।

    बड़े कलाकारों संग स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका

    स्थानीय कलाकार चारु तिवारी सहित अन्य को भी इस फिल्म में अभिनय का मौका मिलेगा। प्रोड्यूसर मयंक सिंह ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर फरहान अंसारी हैं। इसमें जीनत अमान और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। नैनीताल में अभय देओल व नुसरत बलूचा की ही शूटिंग होगी। जिसमें से अधिकांश शूटिंग शहर के स्कूलों में की जानी है।

    यह भी पढ़ें: नैनीताल से है बॉलीवुड का पुराना नाता, काजोल से लेकर समांथा तक कर चुकी हैं शूटिंग; ये है फिल्मों की लिस्ट

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand: वेब सीरीज 'काफल' में दिखेगी उत्तराखंड की खूबसूरती, नैनीताल में शूटिंग शुरू; पहुंचे ये एक्टर्स