Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raanjhanaa: 10 साल बाद कितनी बदल गई कुंदन और जोया की जिंदगी? जानें-आजकल क्या कर रहे 'रांझणा' के लीड स्टार्स?

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 05:04 PM (IST)

    Raanjhanaa 10 Years फिल्म रांझणा साल 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। फिल्म की कहानी और किरदार को काफी पसंद किया गया था। जानिए फिल्म के लीड स्टार्स इस वक्त कहां और क्या कर रहे हैं।

    Hero Image
    know about what main actors of raanjhanaa are doing after 10 years. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Raanjhanaa 10 Years: आनंद एल राय की फिल्म 'रांझणा' 2013 की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक रही। लोगों को 'बनारस की गलियों में देसी एकतरफा प्यार' पसंद आया था। इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार धनुष ने डेब्यू किया था। इंडस्ट्री में संघर्ष कर रही सोनम कपूर की भी किस्मत इसी मूवी ने बदली। दर्शकों ने न केवल हिमांशु शर्मा की लेखनी पसंद की, बल्कि कैरेक्टर्स का ठेठ बनारसी अंदाज ने हर किसी को अपनी ओर खींच लिया। 10 साल बाद भी लोग सोनम कपूर को जोया और धनुष को कुंदन के रूप में याद करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि 'रांझणा' के ये सितारे आज कल कहां और क्या कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनुष का साउथ में बज रहा डंका

    'रांझणा' में धनुष ने कुंदन का किरदार निभाया था, जिसे जोया से एकतरफा प्यार हो जाता है। धनुष ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और उनकी पहली फिल्म ने ही लोगों को दीवाना बना दिया था। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'कैप्टन मिलर' (Captain Miller) पर काम कर रहे हैं।

    धनुष हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं। वह रूसो ब्रदर्स की निर्देशित फिल्म 'द ग्रे मैन' की सीक्वल में दिखाई देंगे। हॉटस्टार पर रिलीज हुई सारा अली खान के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' (2021) धनुष की दूसरी बॉलीवुड फिल्म थी, जिसे काफी पसंद किया गया था।

    क्या कर रही हैं 'रांझणा' की जोया?

    'रांझणा' में जोया का किरदार निभाने वाली सोनम कपूर पिछले 4 साल से बॉलीवुड से दूर हैं। आखिरी बार सोनम को साल 2019 में आई फिल्म 'द जोया फैक्टर' में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। उन्होंने 'एके वर्सेज एके' में कैमियो भी किया था। जल्द ही फैंस उन्हें 'ब्लाइंड' (Blind) में देखेंगे। शोमे मखीजा की निर्देशित फिल्म ओटीटी पर इसी साल रिलीज होगी। अभी तक डेट सामने नहीं आई है। वह मां बनने के बाद इसी मूवी से वापसी करेंगी। 

    लाइमलाइट से दूर रहते हैं अभय देओल

    जोया के ऑन-स्क्रीन बॉयफ्रेंड अकरम का किरदार निभाने वाले अभय देओल यूं तो फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिव हैं, लेकिन लाइमलाइट से दूर रहते हैं। फिल्म ने जिस तरह सोनम और धनुष का करियर बदला था, उस तरह अभय को फायदा नहीं मिला। वह काम तो कर रहे हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी से थोड़ा दूर हैं। इसी साल उनकी क्राइम सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

    कुंदन को भूल किसी और संग बिंदिया ने बसाया घर

    फिल्म में ऑडियंस का दिल जीतने वाले कैरेक्टर्स में से एक बिंदिया भी हैं, जो कुंदन पर जान न्योछावर करती थी। वह कुंदन को बहुत प्यार करती थी और शादी रचाना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो न सका था। हालांकि, रियल लाइफ में बिंदिया उर्फ स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को अपना प्यार मिल गया है। इसी साल उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फहाद अहमद से शादी की थी। जल्द ही स्वरा मां बनने वाली हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मिसेज फलानी' है।

    ओटीटी पर जारी है कुंदन के दोस्त का जलवा

    कुंदन के दोस्त मुरारी के रोल में नजर आए जीशान अय्यूब ने फिल्मों क साथ-साथ ओटीटी पर अपनी पकड़ बना ली है। उनकी हालिया वेब सीरीज 'स्कूप' नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित सीरीज रही। इसे हंसल मेहता ने निर्देशित किया था और करिश्मा तन्ना व हरमन बवेजा लीड रोल में थे।